ETV Bharat / state

यमुनानगर की मंडियों में अब तक हुई 3,49,403 मीट्रिक टन धान की खरीद - धान खरीद यमुनानगर

यमुनानगर की अनाज मंडियों में धान की खरीद काफी तेजी से चल रही है. धान की खरीद में किसी प्रकार की रुकावट ना आए, इसके लिए उपायुक्त ने किसानों से सूखा धान लाने की अपील की है.

paddy purchasing in yamunanagar grain market
यमुनानगर की मंडियों अब तक हुई 3,49,403 मीट्रिक टन धान खरीद
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:31 PM IST

यमुनानगर: जिले की अनाज मंडियों में लगातार धान खरीद हो रही है. अब तक अनाज मंडियों में 3,49,403 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. इस बात की जानकारी जिला उपायुक्त ने दी. उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान में ग्रेड ए किस्म का 3,49,260 मीट्रिक टन और मुच्छल 21 मीट्रिक टन और पूसा 1509 किस्म का 122 मीट्रिक टन धान शामिल है.

  • बिलासपुर अनाज मंडी में 26,550 मीट्रिक टन
  • छछरौली में 39,750 मीट्रिक टन
  • गुमथला राव में 3,839 मीट्रिक टन
  • जगाधरी में 48,384 मीट्रिक टन
  • जठलाना में 2,975 मीट्रिक टन
  • प्रताप नगर में 72450 मीट्रिक टन
  • सरस्वती नगर में 63,091 मीट्रिक टन
  • रादौर में 35,403 मीट्रिक टन
  • रणजीत पुर में 13,887 मीट्रिक टन
  • रसूलपुर में 11,548 मीट्रिक टन
  • साढोरा में 24,480 मीट्रिक टन
  • यमुनानगर अनाज मंडी में 507 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई.

जिला उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाएं, ताकि किसानों को फसल का सही समय पर उचित दाम मिल सके.

ये भी पढ़ें:-किसी को ऐश तो किसी को नशे की लत ने बना दिया क्रिमिनल, देखें रिपोर्ट

यमुनानगर: जिले की अनाज मंडियों में लगातार धान खरीद हो रही है. अब तक अनाज मंडियों में 3,49,403 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. इस बात की जानकारी जिला उपायुक्त ने दी. उन्होंने बताया कि खरीदे गए धान में ग्रेड ए किस्म का 3,49,260 मीट्रिक टन और मुच्छल 21 मीट्रिक टन और पूसा 1509 किस्म का 122 मीट्रिक टन धान शामिल है.

  • बिलासपुर अनाज मंडी में 26,550 मीट्रिक टन
  • छछरौली में 39,750 मीट्रिक टन
  • गुमथला राव में 3,839 मीट्रिक टन
  • जगाधरी में 48,384 मीट्रिक टन
  • जठलाना में 2,975 मीट्रिक टन
  • प्रताप नगर में 72450 मीट्रिक टन
  • सरस्वती नगर में 63,091 मीट्रिक टन
  • रादौर में 35,403 मीट्रिक टन
  • रणजीत पुर में 13,887 मीट्रिक टन
  • रसूलपुर में 11,548 मीट्रिक टन
  • साढोरा में 24,480 मीट्रिक टन
  • यमुनानगर अनाज मंडी में 507 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई.

जिला उपायुक्त ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान मंडी में अपनी धान की फसल सुखाकर ही लाएं, ताकि किसानों को फसल का सही समय पर उचित दाम मिल सके.

ये भी पढ़ें:-किसी को ऐश तो किसी को नशे की लत ने बना दिया क्रिमिनल, देखें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.