यमुनानगर: जिले की मंडियों में धान की खरीद 29 सितंबर से शुरू होने जा रही है. बताया जा रहा है कि धान की खरीद पहले 1 अक्टूबर से होनी थी. धान की खरीद को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्रालय की ओर से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को शनिवार शाम को लेटर जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि लेटर जारी होने के बाद जिला अधिकारियों की मीटिंग हुई थी.
जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिले की मंडियों में 29 सितंबर से खरीद शुरू होने जा रही है. उनका कहना है कि धान की खरीद को लेकर मंडियां तैयार हैं. किसान फसल सुखाकर मंडी में लाएं. किसानो का कहना है कि सरकार का अच्छा फैसला है. मंडी में सड़कों की हालत तो कुछ ठीक है लेकिन यहां लाइट्स काफी खराब हैं.
बता दें कि किसान धान की खरीद को लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. सरकार के फैसले के बाद किसानों के चहरे खिल उठे हैं. किसानों को डर था कहीं बारिश के चलते उनकी फसल खराब नहीं हो जाए. लेकिन अब 29 सितंबर से धान की खरीद शुरू होने से किसानों में खुशी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: पीटीआई अध्यापकों ने नौकरी की मांग को लेकर किया मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव