ETV Bharat / state

रेलवे यूनियन की नई बनने वाली सरकार से मांग, पुरानी पेंशन करें लागू - etvBharat

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन ने यमुनानगर में महासम्मेलन किया. इस सम्मेलन में NRMU OR AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने सरकार से पुरानी पेंशन के साथ नई भर्ती का वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार करने की मांग की.

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन बैठक
author img

By

Published : May 21, 2019, 9:30 AM IST

यमुनानगर: जिले में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का महासम्मेलन हुआ. इस महा सम्मेलन में NRMU OR AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान गोपाल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नई सरकार से नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करे.

नई भर्ती में न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 26000 किया जाए. महिलाओं के लिए उनके कार्यस्थल के निकट वॉशरूम, चेंजरूम, शौचालय और कॉमनरूम की व्यवस्था की जाए. सरकार ऐसा करती है तो वे सरकार के साथ हैं, अन्यथा सरकार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़े:-मतगणना में 48 घंटे से कम समय, जानें क्या हैं खास तैयारियां ?

रेल में सफर के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए डॉक्टर की व्यवस्था की जाए. ठेकेदारी, निजीकरण व्यवस्था पर रोक लगाई जाए.

यमुनानगर: जिले में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का महासम्मेलन हुआ. इस महा सम्मेलन में NRMU OR AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान गोपाल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नई सरकार से नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करे.

नई भर्ती में न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 26000 किया जाए. महिलाओं के लिए उनके कार्यस्थल के निकट वॉशरूम, चेंजरूम, शौचालय और कॉमनरूम की व्यवस्था की जाए. सरकार ऐसा करती है तो वे सरकार के साथ हैं, अन्यथा सरकार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़े:-मतगणना में 48 घंटे से कम समय, जानें क्या हैं खास तैयारियां ?

रेल में सफर के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए डॉक्टर की व्यवस्था की जाए. ठेकेदारी, निजीकरण व्यवस्था पर रोक लगाई जाए.

Download link 
https://we.tl/t-339KUgrwiv 5 files 
railway union ke mahamantri in ynr 02.wmv 
railway union ke mahamantri in ynr 04.wmv 
railway union ke mahamantri in ynr 01.wmv 
railway union ke mahamantri in ynr 03.wmv 
railway union ke mahamantri in ynr 05.wmv 

SLUG RAIWAY UNION KE MAHAMANTRI in ynr
REPORTER.    RAJNI SONI
FEED WETRANSFER LINK



एंकर    mens यूनियन NRMU OR AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने यूनियन का मंडलीय महा सम्मलेन के शुभारम्भ से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नई सरकार नई पेंशन योजना रद्द कर पुराणी पेंशन योजना को लागू करे नई भर्ती में न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 26000 किया जाए महिलाओ के लिए उनके कार्यस्थल के निकट वाशरूम चेंजरूम शौचालय व कमोनरूम की व्यवस्था  रेल में सफर  गर्ब्वती महिलाये के लिए डॉक्टर एवं परस्तुति केंद्र की वयवस्था हो ठेकेदारी निजीकरण व्यवस्था पर रोक लगे इसके अतिरिक्त गत 15 वर्षो से रेलवे में जिस प्रकार सुधार होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है बुलेट ट्रैन चलना एवं हाई स्पीड की ट्रेनों को चलना रेलवे के विकास कार्यो में  नहीं आता बल्कि नई रेल व डबल पेअर ट्रेने चलाई जानी चाहिए इसके अतिरिक्त यात्रियों को पूर्ण सुविधा मिले जगाधरी टू चंडीगढ़ रेलवे लाइन को जल्दी बनाने का कार्य करे यह लाइन बनेगी नहीं बल्कि ट्रैन दौड़ेगी यह सब कार्य जल्दी ही यमुना नगर के वासी देखेंगे 

वीओ 1 एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा लार्जेस की भर्ती चालु करके इसमें कारखाने का सारा स्टाफ सम्मलित किया जाए उन्होंने कहा भारतीय रेल में जितनी नूज़ीलैण्ड  ऑस्ट्रेलिया की आबादी है उस से कही ज्यादा 2,86,00,000 लोग रोज ट्रैन में आने जाने का सफर तय करते है एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा रेल विभाग ने खेल का कोटा जो ग्रुप डी को मिलता था उसको बंद किया गया है उसके लिए हम संगर्ष करेंगे इसके अतिरिक्त खेल कोटे की संख्या में भी वृद्धि करवाएंगे 

बाइट नॉर्थेर्न रेलवे मेंस यूनियन NRMU OR AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.