यमुनानगर: जिले में नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का महासम्मेलन हुआ. इस महा सम्मेलन में NRMU OR AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने शिरकत की. इस दौरान गोपाल मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नई सरकार से नई पेंशन योजना रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करे.
नई भर्ती में न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 26000 किया जाए. महिलाओं के लिए उनके कार्यस्थल के निकट वॉशरूम, चेंजरूम, शौचालय और कॉमनरूम की व्यवस्था की जाए. सरकार ऐसा करती है तो वे सरकार के साथ हैं, अन्यथा सरकार के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा.
ये भी पढ़े:-मतगणना में 48 घंटे से कम समय, जानें क्या हैं खास तैयारियां ?
रेल में सफर के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए डॉक्टर की व्यवस्था की जाए. ठेकेदारी, निजीकरण व्यवस्था पर रोक लगाई जाए.