यमुनानगर: बुधवार को हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता पूर्व सांसद कुमारी शैलजा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कामकाज को देख चुकी है. उन्होंने हुड्डा को बुझा हुआ दिया बताया है.
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश से कांग्रेस विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा 10 साल तक सांसद रही हैं, उनका रिपोर्ट कार्ड जीरो परसेंट रहा. लोग इनकी (कुमारी शैलजा) बातों पर भरोसा नहीं करते हैं.
सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए कहा कि वो (हुड्डा) बुझा हुआ दिया है. उन्होंने कहा कि हुड्डा के दस साल के शासन से लोग प्रताड़ित थे.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने हरियाणा में अहम बदलाव किए हैं. हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के पद से अशोक तंवर को हटा दिया गया है, जबकि कांग्रेस विधायक दल की नेता के पद से किरण चौधरी की भी छुट्टी कर दी गई है.
कांग्रेस आलाकमान ने कुमारी शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायक दल के नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन बनाए गए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष भी होंगे.