यमुनानगर: सहारनपुर-पंचकूला नेशनल हाईवे 344 पर तेज रफ्कार से आ रही एक बलेनो कार (Baleno car overturns in Yamunanaga) डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी कार से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. जिस बेटी की मौत हुई है उसका आज ही जन्म दिन था. उसकी जुड़वा बहन भी एक्सीडेंट में घायल हो गई है. यमुनानगर के गांव करेडा के पास ये हादसा हुआ.
हादसे का शिकार परिवार मूल रुप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव शीतलागढ़ का रहने वाला है. कार में सवार अनुज अपनी पत्नी प्रीति और एक साल की दो जुड़वा बेटियों के साथ पंजाब के पटियाला में गया हुआ था. उसकी दोनों जुड़वा बच्चियों अमरित व निमरत का आज ही जन्मदिन था. जन्मदिन मनाने के लिए ही वह पटियाला गया था. वहां से वह अपनी बलेनो कार से वापस लौट रहा था.
पूरा परिवार उत्तराखंड नंबर की बलेनो कार से वापस आ रहा था. जब वो यमुनानगर के करेडा गांव के पास पहुंचे थे तभी कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी साइड की तरफ दूसरी कार से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए. बलेनो कार में सवार सहारनपुर निवासी प्रीति अपने पति अनुज व दो बच्चों के साथ पंजाब से वापस अपने गांव जा रहे थे. हादस में मौके पर ही प्रीती की एक बेटी निमत की मौत हो गई जबकि उसकी जुड़वा बहन भी घायल है.
सूचना मिलते ही देर रात सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में पुलिस प्रीती को लेकर अस्पताल में पहुंची. जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनो गाड़ियों को कब्जे में लेने के बाद मां बेटी के शवो को भी कब्जे में ले लिया और उन्हे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. इस हादसे के बाद परिजन सदमें में हैं. पुलिस ने इस मामले में रॉग साइड से आकर टकराई गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रावाई कर रही है.