यमुनानगर: कृषि कानूनों से नाराज किसानों द्वारा बीजेपी के नेताओं का विरोध करने का सिलसिला जारी है. दरअसल शुक्रवार को यमुनानगर के चुहडपुर कला गांव में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोविकास कार्यों के लोकार्पण के लिए शाम 4 बजे पहुंचना था.
ये भी पढ़ें: कृषि कानून विरोध: युवाओं ने खून से लिखा पीएम मोदी और राष्ट्रपति के नाम खत
लेकिन किसानों के विरोध की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया. फिर उनकी जगह पर गांव के सरपंच केहर सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि, वीरेंद्र चौधरी ने गांव के बाहर बने स्वागत गेट का लोकार्पण किया.
ये भी पढ़ें: कैथल: धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचने पर जेजेपी विधायक का किसानों ने किया विरोध
इस मौके पर ब्लॉक समिति चैयरमेन प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार सब का साथ सबका विकास के मार्ग पर कार्य कर रही है और आमजन को लाभान्वित करने की विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं.
किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो आज यहां पर किसान एकत्रित हुए वो उनके गांव के नहीं है और ना ही ये सभी लोग किसान हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं और आमजन सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा भी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: घरौंडा: रविवार को सीएम ने किया था बस अड्डे का उद्घाटन, अगले दिन किसानों ने काटा रिबन
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के गृह क्षेत्र में किसान उनके कार्यक्रमों का विरोध कर चुके हैं और लगातार उन्हें कार्यक्रम ना करने की चेतावनी दे रहे हैं.