यमुनानगर: रादौर के राधा स्वामी सत्संग घर में क्वारंटाइन किए गए प्रवासी मजदूर घर जाने को लेकर हंगामा करने लगे. मजदूरों की मांग है कि उन्हें घर भेजा जाए नहीं तो वे भूख हड़ताल करेंगे. हंगामा बढ़ता देख सत्संग घर प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बूझा कर मामला शांत कराया.
प्रवासी मजदूर शकीर अहमद ने बताया कि कोई भी प्रवासी मजदूर यहां रुकना नहीं चाहता है. इसलिए उन्होंने घर जाने की मांग को लेकर हंगामा किया. शकीर का कहना है कि सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जाए. अगर प्रशासन ने उनके घर जाने का प्रबंध नहीं किया तो वे भोजन नहीं कर अपना विरोध जाहिर करने पर मजबूर होंगे.
दरअसल इन मजदूरों को लॉकडाउन के बाद से ही यहां पर क्वारंटाइन किया गया है. रादौर के राधा स्वामी सत्संग घर में ही उनके खाने पीने का प्रशासन ने इंतजाम किया है. काफी दिन बीत जाने के कारण अब इन प्रवासी मजदूरों का धैर्य टूट रहा है.
वहीं डीएसपी कुशलपाल राणा ने बताया कि सभी मजदूर घर जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. जिसके बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी जैसा आदेश देंगे उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं शैल्टर होम में अतिरिक्त सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि अगर शैल्टर होम में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मचारी बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो उसे भी बढ़ाया जाएगा.
जिस प्रकार से जगह जगह से प्रवासी मजदूरों के घर जाने की मांग को लेकर हंगामे की खबरें लगातार सामने आ रही है. उसको देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रवासी मजदूरों को यहां पर रोकने में प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !