यमुनानगर: यमुनानगर प्रशासन की ओर से सेक्टर 17 में चल रहे जिला समाज कल्याण कार्यालय में 3 दिन का शिविर लगाया जा रहा है. इस शिविर में बुजुर्ग पेंशन के लिए बुजुर्गों का मेडिकल कराया जा रहा है, लेकिन शिविर में भारी संख्या में पहुंचे बुजुर्ग परेशान होते नजर आए.
पिछले 2 दिन से जिला समाज कल्याण कार्यालय में बुजुर्गों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है, क्योंकि यहां पर जिले के बुजुर्ग अपनी पेंशन लगवाने के लिए हो रहे मेडिकल जांच करवाने के लिए खड़े हैं. शिविर में पहले दिन साडोरा, बिलासपुर, सिरौली 3 ब्लॉक के बुजुर्ग पहुंचे थे. वहीं दूसरे दिन यमुनानगर, जगाधरी के बुजुर्ग अपनी पेंशन के लिए मेडिकल करवाने पहुंचे.
लाइन में लगे बुजुर्ग हुए परेशान
वहीं आज तीसरे दिन और आखिरी दिन सरस्वती खंड के बुजुर्ग मेडिकल करवाने के लिए पहुंच हैं. इस दौरान शिविर में काफी अवस्थाएं देखने को मिली. बुजुर्ग बीमार हालात में भी यहां पहुंचे थे. कई बुजुर्गों को ठंड भी लग रही थी. कई बुजुर्गों तो ऐसे भी थे जो कई बार फॉर्म भर चुके हैं, लेकिन उनका मेडिकल फिर भी नहीं किया गया.
मेरा फॉर्म रद्दी में फेंका-बुजुर्ग महिला
मेडिकल करवाने पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो सुबह से लाइन में खड़ी है. कल भी वो मेडिकल के लिए आई थी, लेकिन उनका मेडिकल नहीं हुआ. बुजुर्ग महिला ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें बोला की फॉर्म रद्दी में चलाया गया है. अब उन्हें दोबारा फॉर्म भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़िए: वाहनों की रफ्तार थामने के लिए चंडीगढ़ पुलिस का प्लान, सड़कों पर लगाए गए स्पीड रडार डिस्प्ले
वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी मदनलाल से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को नकारा और कहा की कार्यालय में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं और सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं.