ETV Bharat / state

हरियाणा में हिमाचल के शख्स से लूट का मामला, वारदात में शामिल एक और आरोपी गिरफ्तार - होटल कारोबारी अनिल कुमार से लूट

यमुनानगर के प्रतापनगर में हिमाचल के पांवटा साहिब रोड पर होटल कारोबारी से लूट का मामला सामने आया था. जिसमें डायल 112 के साथ मिलकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

Loot case in Yamunanagar Pratap Nagar
हरियाणा में हिमाचल के शख्स से लूट का मामला
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:28 PM IST

यमुनानगर: थाना प्रतापनगर पुलिस टीम ने पांवटा साहिब रोड पर होटल कारोबारी अनिल कुमार से लूट करने के मामले में पुलिस एक और आरोपी बलौली निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी संदीप ने ही पुलिसकर्मियों व फरार आरोपियों की बातचीत कराई. जिसके बाद उन्होंने अनिल से सात लाख रुपये लूटे. आरोपी संदीप से दस हजार रुपये बरामद हुए हैं.

थाना प्रबंधक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी निवासी अनिल कुमार का पांवटा साहिब में कॉलेज व होटल है. वह सात लाख रुपये लेकर वह कॉलेज के लिए फर्नीचर लेने निकला था. जब वह प्रतापनगर से निकलकर यमुनानगर की ओर पहुंचा. तभी एक युवक ने हाथ देकर उसकी गाड़ी रुकवाई थी और लिफ्ट मांगी थी.

उसे विद्यार्थी समझकर लिफ्ट दी. कुछ दूर जाकर आरोपी युवक ने किसी को काल किया. इतने में डायल 112 की गाड़ी आई और अनिल कुमार की कार की चाबी छीन ली थी. धमकी देते हुए उसके बैग से सात लाख रुपये व दो ब्लैंक चेक लूटकर ले गए थे. तभी वहां से गुजर रहे राहगीर से अनिल ने मदद मांगी और थाना छछरौली प्रभारी के सरकारी नंबर पर काल कर इस बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे 7 लाख रुपये, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 2 फरार

जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था. गिरफ्तार किए गए डायल 112 के कर्मियों रामभूल, मनजीत व जसबीर से 70 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यमुनानगर: थाना प्रतापनगर पुलिस टीम ने पांवटा साहिब रोड पर होटल कारोबारी अनिल कुमार से लूट करने के मामले में पुलिस एक और आरोपी बलौली निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी संदीप ने ही पुलिसकर्मियों व फरार आरोपियों की बातचीत कराई. जिसके बाद उन्होंने अनिल से सात लाख रुपये लूटे. आरोपी संदीप से दस हजार रुपये बरामद हुए हैं.

थाना प्रबंधक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की शिव कॉलोनी निवासी अनिल कुमार का पांवटा साहिब में कॉलेज व होटल है. वह सात लाख रुपये लेकर वह कॉलेज के लिए फर्नीचर लेने निकला था. जब वह प्रतापनगर से निकलकर यमुनानगर की ओर पहुंचा. तभी एक युवक ने हाथ देकर उसकी गाड़ी रुकवाई थी और लिफ्ट मांगी थी.

उसे विद्यार्थी समझकर लिफ्ट दी. कुछ दूर जाकर आरोपी युवक ने किसी को काल किया. इतने में डायल 112 की गाड़ी आई और अनिल कुमार की कार की चाबी छीन ली थी. धमकी देते हुए उसके बैग से सात लाख रुपये व दो ब्लैंक चेक लूटकर ले गए थे. तभी वहां से गुजर रहे राहगीर से अनिल ने मदद मांगी और थाना छछरौली प्रभारी के सरकारी नंबर पर काल कर इस बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: फिर दागदार हुई खाकी, हिमाचल के शख्स से लूटे 7 लाख रुपये, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 2 फरार

जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था. गिरफ्तार किए गए डायल 112 के कर्मियों रामभूल, मनजीत व जसबीर से 70 हजार रुपये बरामद हुए हैं. इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.