यमुनानगर: कोरोना के मद्देनजर इसके प्रकोप से बचाव के लिए सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में किए गए लॉकडाउन के प्रति रादौर में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. रादौर के मुख्य बाजार में कोरोना वायरस के डर से बेखौफ लोग जहां खुद को खतरे में डाल रहे हैं.
वहीं, दुसरों की भी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसके बाद खुद एसडीएम रादौर प्रशासन के साथ सड़कों पर निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने कई गैर जरूरी दुकानों को बंद करवाया और उन्हें दुकान न खोलने के आदेश जारी किए. वहीं उन्होंने बाजारों में जमा लोगों की भीड़ पर कहा कि इसके लिए पुलिस को आदेश दिया गया है, कि पांच से ज्यादा लोग कहीं पर भी जमा न हो.
वहीं, कई किराना की दुकानों पर खरीददारी करने आए लोग पूरी तरह से लापरवाह दिखे, जिन्होंने मुंह पर मास्क तक नहीं डाले हुए थे. ऐसे में हम सभी को इस बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा बताई गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करना चाहिए, ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए इनसो ने दिया ढाई लाख रुपये का योगदान