यमुनानगर: किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने आज खून की खेती अभियान की शुरुआत की है. जिसके चलते हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा सोमवार को यमुनानगर के नाहरपुर गांव पहुंची और किसान सभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र और हरियाणा सरकार हर वर्ग को मारने का काम कर रही है उसका कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है और लगता है कि ये सरकार गहरी नींद में सो चुकी है, जो करीब 200 किसानों का बलिदान लेने के बावजूद भी काले कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं हो रही.
ये भी पढे़ं- कृषि मंत्री की हंसी अहंकार वाली थी, ये हंसी भाजपा को महंगी पड़ेगी- दीपेंद्र
वहीं उन्होंने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एक तरफ तो खुद को किसान हितैषी बताते हैं, लेकिन एक ऐसी सरकार के सहयोगी बने बैठे हैं जो जनता को हर तरह से डुबोने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लाखों किसान पिछले ढाई महीने से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं और बीजेपी इस आंदोलन को तोड़ने के लिए लगातार षड्यंत्र रच रही है.
सैलजा ने कहा कि सरकार के किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. वहीं उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि इनके मंत्री, मुख्यमंत्री पहले तो बेतुकी बयानबाजी कर देते हैं और बाद में माफी मांगते घूमते हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता विद्यारानी का वीडियो वायरल, आंदोलनकारियों को शराब पहुंचाने की कर रही अपील