यमुनानगर: किसान संघ के नेताओं ने यमुनानगर लघु सचिवालय पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. किसान नेताओं ने केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा की किसान है तो देश है क्योंकि किसान ही देश का अन्नदाता है.
धान की खरीद में देरी में नाराज हैं किसान
धान की खरीद में देरी होने की वजह से नाराज किसानों ने मनोहर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और कहा कि हरियाणा सरकार ने धान खरीद की शुरुआत के लिए 25 सितंबर का दिन तय किया था. लेकिन सरकार ने दोबारा इस पर फैसला लेते हुए इसे आगे बढ़ा दिया और अब 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी. किसानों ने कहा कि मनोहर सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.
किसानों ने कृषि मंत्री का पुतला फूंका
किसान संघ के नेताओं ने इकट्ठे होकर यमुनानगर के जिला सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री के इस फैसला से कालाबाजारी बढ़ेगी, क्योंकि आढ़ती और सेलर आपस में मिले हुए हैं, जिसका किसान शिकार हो रहा है. किसानों का कहना है कि सरकार जो नए कानून लेकर आई है उसमें भी कुछ बिंदु ऐसे हैं जो किसान विरोधी हैं और किसान संघ ने इस पर सरकार को विचार करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़िए : मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं छाई धुंध की सफेद चादर