यमुनानगर: किसानों का नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और पैदल मार्च भी किया. वहीं उन्होंने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इस कड़ी में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की कांग्रेस हमेशा ही जनता को बरगलाने का काम करती आई है और अब जब बीजेपी ने किसानों के हित में सोचा है तो कांग्रेस इसे भी गलत साबित करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा की ये लोग जो प्रदर्शन कर रहे हैं, असल में किसान नहीं बल्कि विरोधी हैं. इनका काम सिर्फ विरोध करना है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा की केंद्र सरकार जो नए विधेयक लेकर आई है, उसे अगर ध्यान से पढ़ा जाए तो कोई भी समझ सकता है कि ये किसान हित में है या नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगलाने का लगातार काम कर रही है और उन्हीं के नुमाइंदे प्रदर्शन और विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कृषि बिल पर बगावत के मूड में BJP के कई विधायक, दी इस्तीफे की धमकी- सूत्र
कंवरपाल गुर्जर ने कहा की जिस तरह 60 सालों तक कांग्रेस ने राज किया और देश में कालाबाजारी हुई. इस तरह बीजेपी सरकार देश में कालाबाजारी नहीं होने देगी और जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से कालाबाजारी पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.