यमुनानगर: 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में सील हो चुकी है. हरियाणा की जनता से किसे चुना है ये तो 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगा. वहीं चुनाव के मद्देनजर भागदौड़ कर रहे उम्मीदवार और नेता अब रिलैक्स मोड में नजर आ रहे हैं.
रिलैक्स मोड में 'नेता जी'
जगाधरी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और विधानसभा स्पीकर कंवरापल गुर्जर भी अपने घर में आराम करते दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि वो काफी दिनों बाद ऐसे घर में आराम से बैठे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें अपने परिवार के लिए वक्त नहीं मिला और अब वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं.
कंवरपाल गुर्जर ने किया जीत का दावा
वहीं जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल भी बीजेपी की जीत की तरफ ही इशारा कर रहे हैं. 24 अक्टूबर को हरियाणा में दोबारा कमल खिलने वाला है. वहीं विरोधी पार्टियों के ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाली बात है, क्योंकि ईवीएम की शुरुआत उनके वक्त में हुई है. ये तो कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है इसीलिए ये बातें बोल रही है.
बीजेपी नेता संपत सिंह ने आदमपुर की जनता को बताया कायर, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
24 अक्टूबर को हरियाणा में मतगणना
बता दें कि साल 2014 में हरियाणा में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ऐतिहासिक 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार हरियाणा में 68.47 फीसदी मतदान हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश की जनता ने 1169 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है. अब इंतजार बस 24 अक्टूबर का है. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक सूबे की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखी जा रही है.