यमुनानगरः कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का औद्योगिक घरानों और संस्थाओं ने जोरदार स्वागत किया है.
भारी नुकसान में हैं उद्योग
करोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते देश के छोटे - बड़े उद्योगों के साथ-साथ यमुनानगर में भी उद्योगों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं पैकेज की घोषणा को लेकर उद्योगपति सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
यमुनानगर जिला इंडस्ट्री हब है, जहां 12 सौ से अधिक छोटे-बड़े कारखाने हैं. जिनमें हजारों की संख्या में मजदूर काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां इंडस्ट्री काफी बुरी हालत में आ गई है. अब प्रधानमंत्री की ओर से 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा से उद्योगपतियों में आशा की किरण जगी है.
आत्मनिर्भर भारत का समर्थन
उद्योगपतियों का मानना है कि इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं समाज के सभी वर्गों को इससे फायदा होगा. वहीं उद्योगपति भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत के कदम का समर्थन कर रहे हैं.
उद्योगपतियों का कहना है कि कोरना महामारी से पहले तक देश में एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी. लेकिन अब इंडिया दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा पीपीई किट उत्पादक देश बन गया है. दुनिया में सबसे कम कीमत में पीपीई किट भारत में तैयार हो रही है. जो देश की पोटेंशियल को दिखाता है.
ये भी पढ़ेंः- MSME कारोबारियों को नहीं पता कैसे मिलेगा आर्थिक पैकेज के तहत लोन