यमुनानगर: हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन कमीशन की परीक्षा देने दूर-दूर से आए परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां चारों तरफ शहर में जाम की स्थिति है वहीं बस स्टैंड पर कम बसों के कारण मारा मारी हो रही है. वहीं बहुत से परीक्षार्थियों को बसें भी नहीं मिल रही हैं. प्रशासन अतिरिक्त बसें चलाने का दावा कर रहा है लेकिन परीक्षा की वजह से पूरी तरह अव्यवस्था फैली हुई है.
बसों की कमी के चलते हो रही छात्रों ने परेशानी
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन की परीक्षा देने दूर दूर से आये यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. बस स्टैंड पर बसों को लेकर मारा-मारी है. कई छात्र तो बसों के उपर बैठकर सेंटर तक जाने को मजबूर हैं. वहीं कई छात्र शहर के जाम में फंसे हुए हैं.
वहीं सिरसा से आए परीक्षार्थी रोहित ने बताया कि यहां प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि मैं करीब 3 घंटे से बस का इंतजार कर रहा हुं और अभी तक कोई भी बस नहीं आई है.
इसे भी पढ़े: भिवानी: HSSC परीक्षा के दौरान बस सर्विस को लेकर जमकर मचा हंगामा
परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या होने की वजह से फैली अव्यवस्था- ट्रैफिक मैनेजर
वहीं डिपो यमुनानगर ने ट्रैफिक मैनेजर संजय ने बताया कि परीक्षा के दिन 21,22 और 23 के लिए हमने पार्याप्त बसें लगाई हैं. परीक्षा के ठीक बाद हर जिले के लिए हमने 25 एक्स्ट्रा बसें लगाई है ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की ज्यादा संख्या होने की वजह से ये पूरी अव्यवस्था फैली है और बसों की कमी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि दिर रात हरियाणा रोडवेज और प्राइवेट बसें चल रही है. ज्यादातर वो बसें हैं जो दिल्ली, करनाल, पानीपत और कैथल रूट पर लगाई गईं हैं.