यमुनानगर: रादौर के गांव रपडी के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. शहर के रपडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कल यानी बुधवार को ही युवक की बहन की शादी थी. वो शादी के काम से मेहमान को लेने बाहर गया हुआ था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये खुशी का माहौल गमगीन हो जाएगा. घर में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि एक खनन सामग्री से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक बाइक सवार गांव ठसका खादर के युवक को काफी दूर तक खींचता ले गया, जिस कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. गांव ठसका के रहने वाले रोशन लाल ने बताया की कल इस मृतक युवक की बहन की शादी थी, जिसके लिए ये रादौर बस अड्डे से रिश्तेदारों को लेने गया था. लेकिन जब वापस लौट रहा था, तो रपडी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में मामा ने अपने ही भांजे को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह
उन्होंने बताया कि जिस घर मे कल होने वाली शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, आज उस घर मे मातम पसरा है. ओवरलोड के कारण आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं. रोशन ने बताया कि प्रशासन ओवरलोड पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो रहा है.