यमुनानगर: हरियाणा के जिला यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज पर राज्य स्तरीय वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पेड़ों के लिए चलाई गई प्राण वायु पेंशन योजना 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी.
वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि 70 साल से अधिक आयु के वृक्षों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई प्राण वायु पेंशन योजना शुरू की जा रही है. इसके लिए प्रदेश के ऐसे करीब 4 हजार पेड़ों की पहचान कर ली गई है. अगर किसी कारण से कुछ पेड़ों की पहचान रह गई है, तो उनके मालिक दोबारा आवेदन कर सकते हैं. मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 2750 रुपये सालाना पेंशन दी जाएगी.
पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि कोरोना के समय में कलेसर में बंद हुई जंगल सफारी भी जल्द शुरू हो जाएगी. कलेसर के जंगलों में टाइगर दिखने के सवाल पर वन मंत्री ने बताया कि यह एक शुभ संकेत है. पर्यावरण में एक माहौल चाहिए तब टाइगर दिखाई देता है. उसको भी भोजन की जरूरत होती है. इतने जंगली जानवर अगर यहां है, तभी टाइगर आया है.
इसके अलावा, कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बरसात के कारण कटाव की घटनाएं होती रहती है. प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए अच्छा कार्य किया. प्रशासन और सरकार पूरी तरह से जागरूक है. यमुना के किनारों पर तटबंध बनाने के लिए 100 करोड़ से अधिक का बजट सेक्शन हुआ है. वहीं, कंवरपाल गुर्जर ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा कि मैं उन सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. जो देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया मे ऊंचा कर रहे है. हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को जल्द मिलेगी पेंशन! वन विभाग ने लिस्ट बनानी की शुरू