यमुनानगर: हरियाणा में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्कूल के लिए अहम निर्णय लिए हैं. स्कूल में पानी की माकूल व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही अब स्कूल में पानी पीने के लिए हर घंटे बाद घंटी बजाई जाएगी. जिससे सभी छात्र गर्मी में समय-समय पर पानी पी सके और गर्मी के मौसम में उनमें पानी की कमी न हो.
गर्मी का मौसम यानि लू और तेज धूप का प्रकोप. बढ़ती गर्मी से सभी परेशान हैं. मई का महीना खत्म होने वाला है और गर्मी अपने पीक पर है. लू के थपेड़ों के साथ लोग भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. इस दौरान स्कूल जाने वाले प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने एक अनूठी मुहिम निकाली है. जिससे ना सिर्फ बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी. बल्कि बीमारियों से भी वे काफी हद तक दूर रहेंगे.
ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा
हरियाणा शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पानी पीने के लिए हर एक घंटे बाद घंटी बजाने का निर्णय लिया है. अब छात्रों के पानी पीने के लिए हर घंटे स्कूल की तरफ से सायरन या घंटी बजाई जाएगी. बच्चे अपनी बोतल या वाटर कूलर से पानी पीकर आएंगे. शिक्षा विभाग की इस पहल का स्कूल के टीचर्स स्वागत कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षा विभाग की तरफ से हर साल नोटिफिकेशन आते हैं. लेकिन इस नोटिफिकेशन से बच्चों को शारीरिक रूप से काफी राहत मिलेगी.
वहीं यमुनानगर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी इस पर ध्यान दिया जा रहा है. हर घंटे ही नहीं बल्कि समय-समय पर बच्चों को पानी पीने के लिए कहा जा रहा है. हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जरूर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें : हरियाणा शिक्षा विभाग की बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने की कवायद, इन स्कूलों के टीचर की होगी ट्रेनिंग
लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया गया है कि हर घंटे ही पानी पीना अनिवार्य है. अगर प्यास है या फिर जरूरत है तो पानी पीएं. शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी भी स्थिति में बच्चों को धूप में नहीं बैठाया जाए. किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन खुले में नहीं किया जाए. इसके साथ ही स्कूल में बच्चों के पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था की जाए. फिलहाल तो इस पहल के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं.