यमुनानगर: कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा में 3 मई से लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. सरकार ने खनन जोन को परमिशन दी हुई है, लेकिन यमुनानगर के बल्ले वाला खनन जोन के बेलगढ़ घाट पर गाइडलाइंस का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा. सैकड़ों की संख्या में रोजाना ट्रक और ट्रैक्टर ड्राइवर उत्तर प्रदेश से हरियाणा की तरफ काम करने आते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पिछले साल से 10 गुना ज्यादा जानलेवा हुआ कोरोना, 33 दिनों में 1462 लोगों ने गंवाई जान
इतना ही नहीं यह लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के अपनी जान जोखिम में डालकर पर पर्चियां लेने के लिए भीड़ लगाए रहते हैं. इस बारे में जब जिला उपायुक्त से बातचीत की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि ईटीवी ने हमारे संज्ञान में यह बात लाई है जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि यहा पर किया जा रहा खनन बिल्कुल वैध है, लेकिन सवाल यह कि आखिर लॉकडाउन में खनन की परमिशन क्यों दी गई. यदि परमिशन दी गई को सुरक्षा के लिए प्रशासन ने वहां अधिकारियों या कर्मचारियों की तैनाती क्यों नहीं की और कैसे रोजाना उत्तर प्रदेश के सैकड़ों लोग हरियाणा में काम करने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कोरोना की आड़ में लोगों को चूना लगाने वाले अस्पतालों की खैर नहीं! हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला