यमुनागर: बुधवार को यमुनानगर में हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बैठक के बाद जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में 30 मई को वर्चुअल रैली करेंगे. उन्होंने बताया कि यमुनानगर में 18 साल बाद बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई है. ओपी धनखड़ ने कहा कि 19 मई को हरियाणा सभी जिलों में जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा.
इसके बाद 21 मई को प्रदेश के सभी 311 मंडलों में कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी. धनखड़ ने कहा कि हमारा संगठन इतना बड़ा हो गया है कि 48 घंटे में ही बैठक की पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है. उन्होंने बताया कि 30 मई को केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने वाले वाले हैं. इसके लिए भी कार्यक्रमों की सूची तैयार करनी है. चुनाव 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हर कार्यकर्ता को तैयार करना है.
यमुनानगर जिले के जगाधरी में महाराजा अग्रसेन कॉलेज में प्रदेश कार्यसमिति की ये बैठक हुई. बैठक में प्रदेश के तमाम मंत्री, बीजेपी विधायक, हरियाणा बीजेपी प्रभारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे. बैठक से पहले बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 में लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी.
ये भी पढ़ें- इनेलो में दुष्यंत के लिए कोई जगह नहीं, उनकी सभाओं का होता है विरोध- ओपी चौटाला
वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पहलवानों के धरने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पहलवानों के साथ है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में है. इस मामले में जो भी दोषी होगा. उसे कतई भी बख्शा नहीं जाएगा. ईटेंडरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ईटेंडरिंग लाने का मतलब प्रदेश में पारदर्शिता है. बीजेपी से कोई भी सरपंच रूठा हुआ नहीं है. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.