ETV Bharat / state

Haryana Asha Worker Death Congress Leader Allegation: आशा वर्कर की मौत पर हंगामा, सुरजेवाला बोले- रक्षाबंधन पर मनोहर लाल सरकार के हठ ने ली एक बहन की जान - haryana asha worker salary

haryana-asha-worker-death-congress-leader-allegation हरियाणा में आशा वर्कर की मौत पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा दीपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर मनोहर लाल सरकार के हठ ने एक बहन की जान ले ली है. (haryana asha worker parul death congress Leader reaction)

Haryana Asha Worker Death congress leader allegation on manohar lal government
आशा वर्कर की मौत पर कांग्रेस नेताओं का सरकार पर आरोप
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 31, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:37 AM IST

यमुनानगर: हरियाणा में आशा वर्कर की मौत (Haryana Asha Worker News) के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर मनोहर लाल सरकार के हठ ने प्रदेश में एक बहन की जान ले ली है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी मनोहर लाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

'मनोहर लाल सरकार की हठ ने ले आशा वर्कर की जान': कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है, 'रक्षाबंधन के पर्व पर खट्टर सरकार के हठ ने ली एक बहन की जान. प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, उनकी बात सुनने की बजाय, उनको राहत देने की बजाय, खट्टर सरकार उनसे पुलिसिया धक्का-मुक्की करवा रही है. नतीजा- आज पारुल अपनी जान से हाथ धो बैठी है. अब वो बहन किसकी कलाई पर राखी बांधेगी? यमुनानगर में आंदोलनरत आशा वर्कर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या अब तो बेरहम और अहंकारी खट्टर सरकार “आशा बहनों” की सुध लेगी?'

Randeep Surjewala Haryana Asha Worker Death
आशा वर्कर की मौत पर रणदजीप सुरजेवाला ने सरकार पर लगाए आरोप.

आशा वर्कर की मौत मामले में कुमारी सैलजा का मनोहर लाल सरकार पर गंभीर आरोप: वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी आशा वर्कर की मौत पर मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. कुमारी सैलजा ने ट्विटर पर लिखा है, 'हरियाणा प्रदेश के लिए एक बेहद दु:खद एवं शर्मनाक खबर, पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान हुई मौत. क्रोध एवं संवेदना से मन भरा हुआ है. हरियाणा सरकार सत्ता के लालच में गिद्ध बन चुकी है. दो बच्चे, माँ की ममता से हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गए. रक्षाबंधन के दिन किसी भाई की कलाई हमेशा हमेशा के लिए सूनी हो गई. तीन दिवसीय आंदोलन, हफ्तों चलता रहा सरकार ने सुध नहीं ली. हरियाणा सरकार ने महिलाओं पर बल प्रयोग किया, धक्का मुक्की हुई, गिरफ्तारी की गई. आशा वर्करों से बात करके प्रदेश सरकार उनकी समस्या का समाधान निकालती तो आज आशा वर्कर पारुल हमारे बीच होती. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी से उबरने का हौसला दे.'

  • हरियाणा प्रदेश के लिए एक बेहद दु:खद एवं शर्मनाक खबर, पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान हुई मौत।

    क्रोध एवं संवेदना से मन भरा हुआ है। हरियाणा सरकार सत्ता के लालच में गिद्ध बन चुकी है।

    दो बच्चे, माँ की ममता से हमेशा हमेशा के लिए अलग… pic.twitter.com/eFWF0QxQVF

    — Kumari Selja (@kumari_selja) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'BJP-JJP सरकार के अहंकार और जिद ने ली एक और जान': इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी आशा वर्कर की मौत पर प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. दीपेंद्र हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार के अहंकार और जिद ने एक और जान ले ली. रक्षा बंधन के दिन यमुनानगर से एक आंदोलनकारी आशा वर्कर बहन की मौत की खबर सुनकर दु:खी हूँ. मृतक आशा वर्कर को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. सरकार से आग्रह है कि अपना अहंकार छोड़े और आशा वर्करों की मांग पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार कर उन्हें स्वीकार करे.'

  • हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार के अहंकार और जिद ने एक और जान ले ली।

    रक्षा बंधन के दिन यमुनानगर से एक आंदोलनकारी आशा वर्कर बहन की मौत की खबर सुनकर दु:खी हूँ। मृतक आशा वर्कर को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

    सरकार से आग्रह है कि अपना अहंकार छोड़े… pic.twitter.com/p4thlqnY1p

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किरण चौधरी ने पूछा मौत का जिम्मेदार कौन?: वहीं, आशा वर्कर पारुल की मौत मामले में कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी सरकार से सवाल किए हैं. ट्विटर पर किरण चौधरी ने लिखा है, 'शर्मनाक! एक भाई की कलाई हमेशा के लिए सूनी हो गई. पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत यमुनानगर की आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. दो बच्चे मां के साये से महरूम हो गए और रक्षाबंधन के दिन किसी भाई की कलाई हमेशा के लिए सूनी हो गई. हड़ताल को इतने दिन बीत गए गठबंधन सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. अब आशा वर्कर हक मांगने सड़कों पर उतरीं तो बल प्रयोग किया गया. जवाब दो, इस मौत का जिम्मेदार कौन है? सरकार के हठधर्म के चलते इस तरह की घटना होने से मन बहुत दुखी है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'

Kiran Choudhary Haryana Asha Worker Death
आशा वर्कर की मौत पर किरण चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप.

28 अगस्त को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की: बता दें कि, यमुनानगर में आशा वर्कर्स की हड़ताल को 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. अभी तक सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली है. वहीं, 28 अगस्त को जब आशा वर्कर्स विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना हुईं तो मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. आशा वर्कर्स का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की हुई और उनकी एक साथी पारुल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आशा वर्कर्स का आरोप है कि सरकार ने पारुल की जान ली है.

ये भी पढ़ें: Haryana Asha Worker Strike: तीन दिन की हड़ताल पर गईं आशा वर्कर, बढ़ सकती है स्वास्थ्य विभाग की परेशानी, जानिए क्या हैं उनकी मांगें

क्या है आशा वर्कर की मांग?: जानकारी के मुताबिक, 26,000 पर वेतन की मांग (haryana asha worker salary ) को लेकर आशा वर्कर लगातार जगाधरी अनाज मंडी में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इसके अलावा आशा वर्कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा लेने की बात कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली है. ऐसे में 28 अगस्त को उन्होंने विधानसभा घेराव करने की तैयारी की और वह पंचकूला के लिए रवाना हुई थी. वहीं, यमुनानगर के मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और जब आशा वर्कर्स ने आगे बढ़ाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हुई. इस दौरान एक आशा वर्कर पारुल बेहोश हो गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया. लेकिन, बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान पारुल की मौत हो गई.

आशा वर्कर पारुल के परिजनों का आरोप: पारुल के परिजनों और आशा वर्कर्स का आरोप है कि सरकार ने उनकी मांग तो नहीं सुनी. आशा वर्कर्स ने बताया कि पुलिस ने आशाओं से बदसलूकी और प्रताड़ित किया. उनका पानी तक छीन लिया गया. जबरन पर्स और बैग की चेकिंग की गई. बैग से कपड़े और सामान निकालकर बिखेर दिया गया ऑटो पर डंडे मारे और धमकियां दीं. इस दौरान पारुल की तबीयत खराब हो गई. पुलिस से पानी मांगा गया, लेकिन पानी नहीं दिया गया. इससे पारुल की तबीयत बिगड़ गई. अंबाला रोड स्थित निजी अस्पताल में पारुल का उपचार चल रहा था.

पारुल के परिजनों के लिए सहायता राशि और नौकरी की मांग: आशा वर्कर्स ने पारुल के परिजनों के लिए सहायता राशि और एक परिजन के लिए सरकारी नौकरी देने की मांग (haryana asha worker vacancy) की है. जानकारी के अनुसार पारुल एक साधारण परिवार से थी. यूनियन और परिवार ने पुलिस पर पारुल को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रताड़ना के कारण पारुल की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में रोडवेज बस चालक से मारपीट, इनोवा कार में सवार शख्स ने साइड मांगने पर पीटा

यमुनानगर: हरियाणा में आशा वर्कर की मौत (Haryana Asha Worker News) के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर मनोहर लाल सरकार के हठ ने प्रदेश में एक बहन की जान ले ली है. इसके साथ ही राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी मनोहर लाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

'मनोहर लाल सरकार की हठ ने ले आशा वर्कर की जान': कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा है, 'रक्षाबंधन के पर्व पर खट्टर सरकार के हठ ने ली एक बहन की जान. प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, उनकी बात सुनने की बजाय, उनको राहत देने की बजाय, खट्टर सरकार उनसे पुलिसिया धक्का-मुक्की करवा रही है. नतीजा- आज पारुल अपनी जान से हाथ धो बैठी है. अब वो बहन किसकी कलाई पर राखी बांधेगी? यमुनानगर में आंदोलनरत आशा वर्कर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या अब तो बेरहम और अहंकारी खट्टर सरकार “आशा बहनों” की सुध लेगी?'

Randeep Surjewala Haryana Asha Worker Death
आशा वर्कर की मौत पर रणदजीप सुरजेवाला ने सरकार पर लगाए आरोप.

आशा वर्कर की मौत मामले में कुमारी सैलजा का मनोहर लाल सरकार पर गंभीर आरोप: वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी आशा वर्कर की मौत पर मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. कुमारी सैलजा ने ट्विटर पर लिखा है, 'हरियाणा प्रदेश के लिए एक बेहद दु:खद एवं शर्मनाक खबर, पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान हुई मौत. क्रोध एवं संवेदना से मन भरा हुआ है. हरियाणा सरकार सत्ता के लालच में गिद्ध बन चुकी है. दो बच्चे, माँ की ममता से हमेशा हमेशा के लिए अलग हो गए. रक्षाबंधन के दिन किसी भाई की कलाई हमेशा हमेशा के लिए सूनी हो गई. तीन दिवसीय आंदोलन, हफ्तों चलता रहा सरकार ने सुध नहीं ली. हरियाणा सरकार ने महिलाओं पर बल प्रयोग किया, धक्का मुक्की हुई, गिरफ्तारी की गई. आशा वर्करों से बात करके प्रदेश सरकार उनकी समस्या का समाधान निकालती तो आज आशा वर्कर पारुल हमारे बीच होती. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी से उबरने का हौसला दे.'

  • हरियाणा प्रदेश के लिए एक बेहद दु:खद एवं शर्मनाक खबर, पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान हुई मौत।

    क्रोध एवं संवेदना से मन भरा हुआ है। हरियाणा सरकार सत्ता के लालच में गिद्ध बन चुकी है।

    दो बच्चे, माँ की ममता से हमेशा हमेशा के लिए अलग… pic.twitter.com/eFWF0QxQVF

    — Kumari Selja (@kumari_selja) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'BJP-JJP सरकार के अहंकार और जिद ने ली एक और जान': इसके अलावा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी आशा वर्कर की मौत पर प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. दीपेंद्र हुड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार के अहंकार और जिद ने एक और जान ले ली. रक्षा बंधन के दिन यमुनानगर से एक आंदोलनकारी आशा वर्कर बहन की मौत की खबर सुनकर दु:खी हूँ. मृतक आशा वर्कर को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. सरकार से आग्रह है कि अपना अहंकार छोड़े और आशा वर्करों की मांग पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार कर उन्हें स्वीकार करे.'

  • हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार के अहंकार और जिद ने एक और जान ले ली।

    रक्षा बंधन के दिन यमुनानगर से एक आंदोलनकारी आशा वर्कर बहन की मौत की खबर सुनकर दु:खी हूँ। मृतक आशा वर्कर को श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

    सरकार से आग्रह है कि अपना अहंकार छोड़े… pic.twitter.com/p4thlqnY1p

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किरण चौधरी ने पूछा मौत का जिम्मेदार कौन?: वहीं, आशा वर्कर पारुल की मौत मामले में कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने भी सरकार से सवाल किए हैं. ट्विटर पर किरण चौधरी ने लिखा है, 'शर्मनाक! एक भाई की कलाई हमेशा के लिए सूनी हो गई. पुलिस के साथ धक्का मुक्की में बेसुध हुई आंदोलनरत यमुनानगर की आशा वर्कर पारुल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. दो बच्चे मां के साये से महरूम हो गए और रक्षाबंधन के दिन किसी भाई की कलाई हमेशा के लिए सूनी हो गई. हड़ताल को इतने दिन बीत गए गठबंधन सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. अब आशा वर्कर हक मांगने सड़कों पर उतरीं तो बल प्रयोग किया गया. जवाब दो, इस मौत का जिम्मेदार कौन है? सरकार के हठधर्म के चलते इस तरह की घटना होने से मन बहुत दुखी है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.'

Kiran Choudhary Haryana Asha Worker Death
आशा वर्कर की मौत पर किरण चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप.

28 अगस्त को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की: बता दें कि, यमुनानगर में आशा वर्कर्स की हड़ताल को 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. अभी तक सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली है. वहीं, 28 अगस्त को जब आशा वर्कर्स विधानसभा का घेराव करने के लिए रवाना हुईं तो मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. आशा वर्कर्स का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की हुई और उनकी एक साथी पारुल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आशा वर्कर्स का आरोप है कि सरकार ने पारुल की जान ली है.

ये भी पढ़ें: Haryana Asha Worker Strike: तीन दिन की हड़ताल पर गईं आशा वर्कर, बढ़ सकती है स्वास्थ्य विभाग की परेशानी, जानिए क्या हैं उनकी मांगें

क्या है आशा वर्कर की मांग?: जानकारी के मुताबिक, 26,000 पर वेतन की मांग (haryana asha worker salary ) को लेकर आशा वर्कर लगातार जगाधरी अनाज मंडी में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही हैं. इसके अलावा आशा वर्कर सरकारी कर्मचारी का दर्जा लेने की बात कर रही हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली है. ऐसे में 28 अगस्त को उन्होंने विधानसभा घेराव करने की तैयारी की और वह पंचकूला के लिए रवाना हुई थी. वहीं, यमुनानगर के मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और जब आशा वर्कर्स ने आगे बढ़ाने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी धक्का मुक्की हुई. इस दौरान एक आशा वर्कर पारुल बेहोश हो गई, जिसके चलते उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया. लेकिन, बुधवार को अस्पताल में उपचार के दौरान पारुल की मौत हो गई.

आशा वर्कर पारुल के परिजनों का आरोप: पारुल के परिजनों और आशा वर्कर्स का आरोप है कि सरकार ने उनकी मांग तो नहीं सुनी. आशा वर्कर्स ने बताया कि पुलिस ने आशाओं से बदसलूकी और प्रताड़ित किया. उनका पानी तक छीन लिया गया. जबरन पर्स और बैग की चेकिंग की गई. बैग से कपड़े और सामान निकालकर बिखेर दिया गया ऑटो पर डंडे मारे और धमकियां दीं. इस दौरान पारुल की तबीयत खराब हो गई. पुलिस से पानी मांगा गया, लेकिन पानी नहीं दिया गया. इससे पारुल की तबीयत बिगड़ गई. अंबाला रोड स्थित निजी अस्पताल में पारुल का उपचार चल रहा था.

पारुल के परिजनों के लिए सहायता राशि और नौकरी की मांग: आशा वर्कर्स ने पारुल के परिजनों के लिए सहायता राशि और एक परिजन के लिए सरकारी नौकरी देने की मांग (haryana asha worker vacancy) की है. जानकारी के अनुसार पारुल एक साधारण परिवार से थी. यूनियन और परिवार ने पुलिस पर पारुल को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि प्रताड़ना के कारण पारुल की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में रोडवेज बस चालक से मारपीट, इनोवा कार में सवार शख्स ने साइड मांगने पर पीटा

Last Updated : Aug 31, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.