ETV Bharat / state

यमुनानगर: प्रेमी से लड़ाई के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, कुछ दिन बाद होनी थी शादी - haryana news

ट्विंकल की शादी प्रेम नाम के लड़के के साथ होने वाली थी. दोनों का लंबे वक्त से अफेयर भी चल रहा था. किसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई हो गई. जिस वजह से ट्विंकल ने सुसाइड कर लिया.

यमुनानगर: प्रेमी से लड़ाई के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी, परिजनों प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 10:02 AM IST

यमुनानगर: प्रेमी से लड़ाई होने पर 23 साल की ट्विंकल ने मौत को गले लगा लिया. ट्विंकल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

प्रेमी से लड़ाई के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी

परिजनों ने जताया हत्या का शक
जानकारी के मुताबिक ट्विंकल का प्रेम नाम के शख्स के साथ अफेयर चल रहा था. जल्द ही दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन किसी बात पर दोनों की लड़ाई हो गई. जिसके बाद ट्विंकल का शव पंखे से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने गुस्से में आकर उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा है. वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यमुनानगर: प्रेमी से लड़ाई होने पर 23 साल की ट्विंकल ने मौत को गले लगा लिया. ट्विंकल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

प्रेमी से लड़ाई के बाद प्रेमिका ने लगाई फांसी

परिजनों ने जताया हत्या का शक
जानकारी के मुताबिक ट्विंकल का प्रेम नाम के शख्स के साथ अफेयर चल रहा था. जल्द ही दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन किसी बात पर दोनों की लड़ाई हो गई. जिसके बाद ट्विंकल का शव पंखे से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने गुस्से में आकर उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा है. वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

SLUG               SUSPECTED DEATH 
REPORTER     RAJNI SONI
FEED BY         WETRANSFER   


TOTAL FILES 04
Download link 
https://we.tl/t-nefKbaerIR
4 items
SUSPECTED DEATH 01.wmv
11.8 MB
SUSPECTED DEATH 02.wmv
8.76 MB
SUSPECTED DEATH 03.wmv
26 MB
SUSPECTED DEATH 04.wmv
11 MB



एंकर   प्रेम प्रसंग में आपसी बहस के बाद प्रेमिका ने फांसी फंदे को लगाया गले।वही लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी पर उसकी हत्या के आरोप लगाए है ।उनके अनुसार दोनो की शादी होने वाली थी और कल जब कोई घर नही था जब इनकी बहस हुई जिसके बाद  ये सब हुआ है।वही इस मामले में एसएचओ फर्कपुर दिनेश राणा का कहना है कि बैंक कालोनी का मामला है ट्विंकल नाम की लड़की है जिसकी उम्र 23 साल है उसने फांसी ले ली अपने घर में और उसको उसके पड़ोसियों ने उतारा है पंखे से आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जो भी सामने आएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी। वही परिजन का आरोप है कि हत्या लड़के ने की है इस पर  उन्होंने कहा कि की जांच का विषय है जांच में जो भी सच्चाई सामने आएगी जो कारवाई की जाएगी।


वीओ मृतक ट्विंकल के चाचा ने बताया कि मुझे मेरी गुड़िया का फोन आया पापा घर आ जाओ घर पर कोई लड़का आया है और दीदी जी उस लड़के के साथ बहस हो रही है। जब मेरी गुड़िया उसे घर में गई और फिर ट्विंकल ने मेरी गुड़िया को बाहर भेज दिया कि तू अपने घर जा और उसके बाद उनकी बहस चलती रही और लड़का और घर चला जाता है और थोड़ी देर बाद फिर ट्विंकल के घर आता है और एक लड़का उसके साथ बाहर खड़ा था और थोड़ी देर बाद चिल्लाने की आवाज आती है उसके बाद जब घर जाकर देखा तो ट्विंकल पंखे से लड़की हुई थी और परिवार के सदस्यों ने उसको जमीन पर उतार दिया था लड़की का नाम ट्विंकल रावत है और उम्र 23 साल है ओ लड़के का नाम प्रेम है ।इन दोनों कि आपस में बहस हुई और लड़का नशे का आदी है मैंने से पहले कभी उनको नहीं देखा और हमारी लड़की ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पापा नहीं है और बचपन से ही भाई के साथ रहती थी अकेले और कभी भी हमने उसके बारे में कुछ ऐसा सुना नहीं हमारी तो यही मांगेगी हमें इंसाफ चाहिए ।और हमें लड़के पर पूरा शक है  हमारे घर पर आने का उसका क्या मतलब है जब घर में पेरेंट्स नहीं है और घर में कोई भी नहीं है लड़के का अकेले घर आने का क्या मतलब है ।
वही ये भी बताया कि उनका काफी समय से अफेयर चल रहा था और शादी भी होनी थी एक दूसरे को प्यार करते थे।

बाइट।    गुलशन रावत , चाचा 03


वीओ मामले की जांच कर रहे थाना फरकपुर एसएचओ दिनेश सिंह ने बताया कि किए बैंककालोनी का मामला है ट्विंकल नाम की लड़की है। जिसकी उम्र 23 साल है उसने फांसी ले ली अपने घर में और उसको उसके पड़ोसियों ने उतारा है पंखे से आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जो भी सामने आएगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी वही परिजन का आरोप है कि हत्या लड़के ने की है तो उन्होंने कहा कि की जांच का विषय है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी ।जिस समय यह घटना हुई उस समय घर में कोई भी नहीं था उसकी मां भी काम पर गई हुई थी और परिजनों ने लड़के के ऊपर शक जाहिर किया है। फिलहाल बोर्ड द्वारा इसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

बाइट दिनेश राणा एसएचओ फर्कपुर 04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.