यमुनानगर: जिले में एक लव, सेक्स औऱ धोखा का मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने एक लड़की से रेप किया है. आरोपी युवक और पीड़िता एक साथ स्कूल में पढ़ते थे. आरोपी युवक ने पीड़िता को पहले प्रेम जाल में फंसाया उसके बाद उसे विदेश ले जाने के नाम पर पिछले दो साल से रेप करता रहा. उसके बाद आरोपी अपने वादे से मुकर गया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद महिला थाना में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. लड़के के विशेष समुदाय के होने की वजह से मामले को लव जेहाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस में एक शिकायत दी गई है जिसमें बताया गया है कि युवक और पीड़िता एक साथ स्कूल में पढ़ते थे. युवक ने साजिश के तहत लड़की को पहले अपने प्यार में फंसाया और बाद में विदेश ले जाने के नामपर उसके साथ पिछले दो सालों से रेप करता रहा.
राणा ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर एससीएसटी एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.