यमुनानगर: यमुनानगर में सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत हो गई. वहीं, उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना बुधवार सुबह अलीपुरा गांव के पास हुई थी. पुलिस ने घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिता-पुत्री लाडवा के गांव बन से शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वहां से बाइक पर अपने गांव धौडंग लौट रहे थे. इस दौरान जब वे सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाईवे मार्ग पर गांव अलीपुरा के पास पहुंचे, तो वहां टूटी सड़क के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे वे सड़क पर गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने लड़की को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार रादौर के गांव धौडंग निवासी विपिन बुधवार को लाडवा के गांव बन में आयोजित हुई शादी समारोह से बाइक पर अपने गांव धौडंग लौट रहे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी अंशिका भी बाइक पर पीछे बैठी थी. जब वह गांव अलीपुरा के पास पंहुचे, तो उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क टूटी होने के कारण बाइक अनियंत्रित हुई थी.
पढ़ें: शादी में दिल्ली गया था परिवार, सूना घर देखकर जेवरात और नकदी ले उड़े चोर
जिससे पिता पुत्री नीचे गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने अंशिका को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके पिता विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पाकर रादौर पुलिस मौके पर पंहुची और गंभीर रूप से घायल विपिन को इलाज के लिए रादौर अस्पताल में भर्ती कराया. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि यमुनानगर में सड़क हादसा का कारण प्रथम दृष्टया टूटी सड़क माना जा रहा है.
पुलिस घायल व्यक्ति के बयानों के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, अलीपुरा गांव के कंवर सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले ही इस सड़क की मरम्मत का कार्य किया गया था. यह सड़क अभी भी कई जगह से टूटी हुई है, जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक कई बार दुर्घटना के शिकार होते होते बचे हैं. स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ है.