ETV Bharat / state

यमुनानगर: बल्ले माजरा गांव में ट्रक के नीचे आने से नाबालिग लड़की की मौत

बल्ले माजरा गांव में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में आने वाले रास्तों में गहरी खाई खोदकर रास्ता बंद कर दिया.

yamunanagar accident girl death
yamunanagar accident girl death
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 4:43 PM IST

यमुनानगर: बल्ले माजरा गांव में बाइक पर सवार होकर दूसरे गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे भाई-बहन को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में आने वाले रास्तों में गहरी खाई खोदकर रास्ते बंद कर दिए.

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. मौके से पुलिस ने ट्रक बरामद किया है. हालांकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. एसएचओ सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बल्ले माजरा गांव में एक दुर्घटना हुई है. सूचना पाते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने ट्रक को कब्जे में लिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बल्ले माजरा गांव में ट्रक के नीचे आने से नाबालिग लड़की की मौत

पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं रास्ते बंद करने पर पुलिस ने कहा कि फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत चल रही है. वहीं इस हादसे के बाद नाराज होकर ग्रामीणों ने गांव के पंचायती रास्तों पर गड्ढे खोदकर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: किसानों की नाराजगी बीजेपी को पड़ सकती है भारी, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

गांव के सरपंच ने बताया कि ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों की वजह से रोजाना गांव में इसी तरह के हादसे पेश आ रहे हैं. इससे पहले भी इसी तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते वे आज रास्ते खोदने को मजबूर हुए हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घट सके.

यमुनानगर: बल्ले माजरा गांव में बाइक पर सवार होकर दूसरे गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे भाई-बहन को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में नाबालिग लड़की की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने गांव में आने वाले रास्तों में गहरी खाई खोदकर रास्ते बंद कर दिए.

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. मौके से पुलिस ने ट्रक बरामद किया है. हालांकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. एसएचओ सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बल्ले माजरा गांव में एक दुर्घटना हुई है. सूचना पाते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच की. उन्होंने ट्रक को कब्जे में लिया और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बल्ले माजरा गांव में ट्रक के नीचे आने से नाबालिग लड़की की मौत

पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं रास्ते बंद करने पर पुलिस ने कहा कि फिलहाल ग्रामीणों से बातचीत चल रही है. वहीं इस हादसे के बाद नाराज होकर ग्रामीणों ने गांव के पंचायती रास्तों पर गड्ढे खोदकर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: किसानों की नाराजगी बीजेपी को पड़ सकती है भारी, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

गांव के सरपंच ने बताया कि ओवरलोड और ओवरस्पीड वाहनों की वजह से रोजाना गांव में इसी तरह के हादसे पेश आ रहे हैं. इससे पहले भी इसी तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते वे आज रास्ते खोदने को मजबूर हुए हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न घट सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.