यमुनानगर: जैसे-जैसे बरोदा उपचुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की सक्रीयता भी अब दिखने लगी है.
कृषि कानून कहो या हाथरस कांड, वो इन तमाम मुद्दों को लेकर सरकार पर काफी हमलावर दिख रहे हैं. वहीं कांग्रेस को छोड़ चुके तंवर, कांग्रेस पर भी लगातार तीखे हमले कर रहे हैं. उनकी बातों से लग रहा है कि वो प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी में हैं.
यमुनानगर के रादौर पहुंचे अशोक तंवर ने पत्रकार से बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों पर ये दोनों बड़े दल आपस में मिल गए हैं और जनता को मूर्ख बनाकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए ही किसानों पर ही ये तीन काले कृषि कानून थोपे गए हैं. उन्होंने कहा कि अब जनता इनकी चालाकीयों को समझने लगी है और इनका पर्दाफाश हो चुका है.
बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बरोदा की जनता जिस भी पंचायती उम्मीदवार को आगे करेगी, उसका समर्थन करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि ताज्जुब की बात ये है कि जनता बीजेपी को हराना चाहती, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी को जितवाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ये एक अच्छा संकेत नहीं है. जब सत्ता और विपक्ष आपस में मिलकर जनता का मूर्ख बना रहे हैं. ऐसे में जनता अब प्रदेश में नए विकल्प की ओर देख रही है. ताकि इन दोनों दलों को आइना दिखाया जा सके.
ये भी पढ़ें:-जेईई एडवांस परीक्षा परिणाम हुए जारी, 43204 छात्रों ने किया क्वालीफाई
तंवर की इन बातों से लगता है कि तंवर ने जनता को आगे रख प्रदेश में तीसरे मोर्चे के गठन की कहीं न कहीं सुगबुगाहट तेज कर दी है. कुछ इसी तरह की चर्चा बीते दिनों बीजेपी से इस्तीफा देने वाले रादौर के पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा भी बातों बातों में कर चुके हैं. खैर अब देखना होगा कि आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीति में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं?