ETV Bharat / state

हरियाणा में 75 साल से ज्यादा उम्र के 3300 पेड़ों की हुई पहचान, सरकार की तरफ से दी जाएगी पेंशन

हरियाणा सरकार 75 साल से ज्यादा की उम्र के पेड़ों को पेंशन देगी. सरकार ने इन पेड़ों की पहचान भी कर ली है. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उन पेड़ों की पहचान कर ली गई है. इन पेड़ों का आंकड़ा 4 हजार के करीब पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

Kanwarpal Gurjar on Tree Pension
हरियाणा में पेड़ों को पेंशन
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:49 PM IST

पेंशन के लिए 3300 पेड़ों की पहचान

यमुनानगर: हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर अब पेड़ों को भी पेंशन दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने उन पेड़ों की गिनती कर ली है, जो इस श्रेणी में आते हैं. वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक की पड़ताल में 3300 से ज्यादा पेड़ ऐसे हैं जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा की है. उन्होंने कहा कि जैसे ही नोफिकेशन जारी होगी. वैसे-वैसे हम पेड़ों की पेंशन देना शुरू करेंगे. साथ ही वन मंत्री ने कहा कि जो और भी पेड़ ऐसे होंगे उनके मालिकों को भी निश्चित रूप से पेंशन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब बुजुर्ग पेड़ों को मिलेगी पेंशन, सीधे मालिक के खाते में भेजा जायेगा पैसा, जानिए किसे और कैसे मिलेगी राशि

दरअसल, हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर अब पेड़ों को भी सम्मान मिलने वाला है. वन मंत्री ने कहा कि 75 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों का पर्यावरण को संतुलित करने में अहम योगदान है. वन मंत्री ने कहा की जितनी पेंशन सरकार बुजुर्गों को दे रही है, उतनी पेंशन प्रति वर्ष उन पेड़ों को भी दी जाएगी. जो 75 साल से पुराना होगा. ताकि उनको संरक्षण दिया जा सके और लोगों में भी एक सम्मान बढ़ेगा.

Tree Pension In Haryana
75 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों को लगी पेंशन

वन मंत्री ने कहा की पूरे देश में सिर्फ हरियाणा ही ऐसा राज्य है, जो यह स्कीम चला रहा है. अब धीरे धीरे दूसरे राज्य भी इस स्कीम को अपना रहे हैं और हरियाणा सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की वन विभाग ने एक नया प्रयास किया है. हरियाणा में जितने भी शिव धाम है, उनमें पेड़ लगाए जायेंगे. हाल ही में सरकार सभी शिव धाम की चारदीवारी करवा रही है. उसके बाद उसमे पेड़ लगाने का काम शुरू किया जाएगा. जिससे लोगों को छाया भी मिलेगी और पर्यावरण को भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को जल्द मिलेगी पेंशन! वन विभाग ने लिस्ट बनानी की शुरू

हरियाणा सरकार के इस फैसले की आम लोग भी सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन पेड़ों से हमें जो सुखद अहसास होता है, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. इससे ना सिर्फ हमें छाया मिलती हैं. बल्कि पक्षियों के ठहराव की भी ये एक खास जगह हैं. इन पेड़ों की हवा से हम बीमारियों से दूर रहते हैं. प्राण वायु देवता पेंशन की हरियाणा सरकार ने फिलहाल शुरुआत की है. विभाग इसका दायरा बढ़ाने की और अग्रसर है. हालांकि सरकार के इस अनोखे फैसले की सराहना हो रही है. लेकिन जरूरत है, इस योजना की तरफ ध्यान देने की. ताकि इससे आम लोग भी प्रेरित हों और पर्यावरण भी साफ रह सके.

पेंशन के लिए 3300 पेड़ों की पहचान

यमुनानगर: हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर अब पेड़ों को भी पेंशन दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने उन पेड़ों की गिनती कर ली है, जो इस श्रेणी में आते हैं. वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक की पड़ताल में 3300 से ज्यादा पेड़ ऐसे हैं जिनकी उम्र 75 साल से ज्यादा की है. उन्होंने कहा कि जैसे ही नोफिकेशन जारी होगी. वैसे-वैसे हम पेड़ों की पेंशन देना शुरू करेंगे. साथ ही वन मंत्री ने कहा कि जो और भी पेड़ ऐसे होंगे उनके मालिकों को भी निश्चित रूप से पेंशन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में अब बुजुर्ग पेड़ों को मिलेगी पेंशन, सीधे मालिक के खाते में भेजा जायेगा पैसा, जानिए किसे और कैसे मिलेगी राशि

दरअसल, हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर अब पेड़ों को भी सम्मान मिलने वाला है. वन मंत्री ने कहा कि 75 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों का पर्यावरण को संतुलित करने में अहम योगदान है. वन मंत्री ने कहा की जितनी पेंशन सरकार बुजुर्गों को दे रही है, उतनी पेंशन प्रति वर्ष उन पेड़ों को भी दी जाएगी. जो 75 साल से पुराना होगा. ताकि उनको संरक्षण दिया जा सके और लोगों में भी एक सम्मान बढ़ेगा.

Tree Pension In Haryana
75 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों को लगी पेंशन

वन मंत्री ने कहा की पूरे देश में सिर्फ हरियाणा ही ऐसा राज्य है, जो यह स्कीम चला रहा है. अब धीरे धीरे दूसरे राज्य भी इस स्कीम को अपना रहे हैं और हरियाणा सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं. वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की वन विभाग ने एक नया प्रयास किया है. हरियाणा में जितने भी शिव धाम है, उनमें पेड़ लगाए जायेंगे. हाल ही में सरकार सभी शिव धाम की चारदीवारी करवा रही है. उसके बाद उसमे पेड़ लगाने का काम शुरू किया जाएगा. जिससे लोगों को छाया भी मिलेगी और पर्यावरण को भी इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को जल्द मिलेगी पेंशन! वन विभाग ने लिस्ट बनानी की शुरू

हरियाणा सरकार के इस फैसले की आम लोग भी सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इन पेड़ों से हमें जो सुखद अहसास होता है, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. इससे ना सिर्फ हमें छाया मिलती हैं. बल्कि पक्षियों के ठहराव की भी ये एक खास जगह हैं. इन पेड़ों की हवा से हम बीमारियों से दूर रहते हैं. प्राण वायु देवता पेंशन की हरियाणा सरकार ने फिलहाल शुरुआत की है. विभाग इसका दायरा बढ़ाने की और अग्रसर है. हालांकि सरकार के इस अनोखे फैसले की सराहना हो रही है. लेकिन जरूरत है, इस योजना की तरफ ध्यान देने की. ताकि इससे आम लोग भी प्रेरित हों और पर्यावरण भी साफ रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.