यमुनानगर: जिले में सरकारी अनाज डिपो का हेरा फेरी का धंधा चर्चाओं में बना रहता है. हाल ही में कांसापुर स्थित सरकारी अनाज डिपो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें सरकारी बोरियों से अनाज दूसरी बोरियों में पलटी किया जा रहा था.
वीडियो जैसे ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पास पहुंची तो टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की. इस दौरान काफी अनाज कम पाया गया है. फिलहाल विभाग जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है.
कांसापुर स्थित सरकारी डिपो से गेहूं को सरकारी कट्टों से दूसरी बोरियों में भरकर टैंपो में लोड किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने गेहूं को बदले जाने का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर गुलशन राय मौके पर पहुंचे.
जांच के दौरान डिपो में आटा और गेहूं कम मिला. इसकी रिपोर्ट बनाकर फूड इंस्पेक्टर ने डीएफएससी को भेज दी है. विभाग मामले में आगामी कार्रवाई कर रहा है. वहीं डिपो होल्डर ने किसी तरह की हेराफेरी से साफ इंकार किया है.
ये भी पढ़ें- किसान मानें तो सरकार और भी संशोधन को तैयार- कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम
फूड इंस्पेक्टर गुलशन रॉय ने बताया कि उनके पास भी डिपो से गेहूं निकालकर दूसरे कट्टों में भरकर ऑटो में लोड किया जा रहा था. डीएफएससी को मामले की जानकारी देने के बाद वे मौके पर पहुंचे और वहां रखे अनाज के स्टाक की जांच की. इस दौरान आटा और गेहूं कम मिला है, जिसकी रिपोर्ट डीएफएससी को दे दी है.
सरकार ने राशन वितरण को भले ही ऑनलाइन कर दिया हो, लेकिन राशन वितरण में गड़बड़ी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों ही लोगों ने हमीदा में डिपो होल्डर पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया था जिस पर विभाग ने डिपो को सील कर दिया था. जांच के दौरान डिपो में काफी गेहूं और आटा मिला था.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: फैजपुर गांव में जमीन में आधा दफन शव मिला, नहीं हो पाई शिनाख्त