यमुनानगरः प्रदेश में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी शहर से फायरिंग की खबरें आती हैं. यमुनानगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
यमुनानगर के जागधरी में श्री नगर कॉलोनी में देर रात बाइक सावार तीन बदमाश शराब का कारोबार करने वाले ऋषि के घर पर गोलियां चलाकर फरार हो गए.
परिजनों के मुताबिक ऋषि का शराब का काम अच्छा चलते देख अपराधियों ने उससे एक लाख रुपये हर महीने देने की मांग की, लेकिन जब बदमाशों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने ऋषि को पहले मोबाइल पर मैसेज कर धमकी दी फिर फोन पर एक लाख रुपये महीने की मांग पर अड़े रहे. इसी के चलते देर रात बदमाशों ने ऋषि के घर पहुंचकर वहां दो राउंड फायर किये.
फायरिंग में एक गोली छत से टकराकर 12 साल के बच्चे की टांग पर लगी. जिसके चलते बच्चा मामूली रूप से जख्मी हो गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के अनुसार सतीश राठी और पवन राठी ऋषि को पहले भी उठाकर ले गये थे.
पुलिस ने बताया कि ऋषि के खिलाफ जगाधरी थाने में 5-6 मुकदमे दर्ज है और ऋषि गैर कानूनी तरीके से शराब बेचता है. साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि सतीश राठी पर भी कई मामले दर्ज हैं और पवन राठी जेल में सजा काट रहा है और इन दिनों पैरोल पर बाहर आया हुआ है.
पुलिस ने गोली वाली जगह की बारीकी से जांच कर मौके से बुलेट के खोल बरामद किये है. फिलहाल पुलिस ने ऋषि के पिता के बायान के आधार पर आपरधियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.