ETV Bharat / state

पैरोल पर बाहर आए अपराधियों ने शराब कारोबारी पर बरसाईं गोलियां, 12 साल का बच्चा जख्मी - haryana police

यमुनानगर में देर रात हुई फायरिंग पैरोल पर बाहर आए अपराधियों ने किया एक और गुनाह पुलिस जांच में जुटी

शराब कारोबारी का घर
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 3:54 PM IST

यमुनानगरः प्रदेश में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी शहर से फायरिंग की खबरें आती हैं. यमुनानगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

यमुनानगर के जागधरी में श्री नगर कॉलोनी में देर रात बाइक सावार तीन बदमाश शराब का कारोबार करने वाले ऋषि के घर पर गोलियां चलाकर फरार हो गए.

परिजनों के मुताबिक ऋषि का शराब का काम अच्छा चलते देख अपराधियों ने उससे एक लाख रुपये हर महीने देने की मांग की, लेकिन जब बदमाशों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने ऋषि को पहले मोबाइल पर मैसेज कर धमकी दी फिर फोन पर एक लाख रुपये महीने की मांग पर अड़े रहे. इसी के चलते देर रात बदमाशों ने ऋषि के घर पहुंचकर वहां दो राउंड फायर किये.

फायरिंग में एक गोली छत से टकराकर 12 साल के बच्चे की टांग पर लगी. जिसके चलते बच्चा मामूली रूप से जख्मी हो गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के अनुसार सतीश राठी और पवन राठी ऋषि को पहले भी उठाकर ले गये थे.

undefined

पुलिस ने बताया कि ऋषि के खिलाफ जगाधरी थाने में 5-6 मुकदमे दर्ज है और ऋषि गैर कानूनी तरीके से शराब बेचता है. साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि सतीश राठी पर भी कई मामले दर्ज हैं और पवन राठी जेल में सजा काट रहा है और इन दिनों पैरोल पर बाहर आया हुआ है.

पुलिस ने गोली वाली जगह की बारीकी से जांच कर मौके से बुलेट के खोल बरामद किये है. फिलहाल पुलिस ने ऋषि के पिता के बायान के आधार पर आपरधियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

शराब कारोबारी के घर फायरिंग

यमुनानगरः प्रदेश में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी शहर से फायरिंग की खबरें आती हैं. यमुनानगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

यमुनानगर के जागधरी में श्री नगर कॉलोनी में देर रात बाइक सावार तीन बदमाश शराब का कारोबार करने वाले ऋषि के घर पर गोलियां चलाकर फरार हो गए.

परिजनों के मुताबिक ऋषि का शराब का काम अच्छा चलते देख अपराधियों ने उससे एक लाख रुपये हर महीने देने की मांग की, लेकिन जब बदमाशों को पैसे नहीं मिले तो उन्होंने ऋषि को पहले मोबाइल पर मैसेज कर धमकी दी फिर फोन पर एक लाख रुपये महीने की मांग पर अड़े रहे. इसी के चलते देर रात बदमाशों ने ऋषि के घर पहुंचकर वहां दो राउंड फायर किये.

फायरिंग में एक गोली छत से टकराकर 12 साल के बच्चे की टांग पर लगी. जिसके चलते बच्चा मामूली रूप से जख्मी हो गया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के अनुसार सतीश राठी और पवन राठी ऋषि को पहले भी उठाकर ले गये थे.

undefined

पुलिस ने बताया कि ऋषि के खिलाफ जगाधरी थाने में 5-6 मुकदमे दर्ज है और ऋषि गैर कानूनी तरीके से शराब बेचता है. साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि सतीश राठी पर भी कई मामले दर्ज हैं और पवन राठी जेल में सजा काट रहा है और इन दिनों पैरोल पर बाहर आया हुआ है.

पुलिस ने गोली वाली जगह की बारीकी से जांच कर मौके से बुलेट के खोल बरामद किये है. फिलहाल पुलिस ने ऋषि के पिता के बायान के आधार पर आपरधियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

शराब कारोबारी के घर फायरिंग
SLUG.   WINE TASKAR K GHAR FIRING 

REPORTER    RAJNI SONI

FEED    WETRANSFER LINK

Download link 
https://we.tl/t-zbXIjHMof2
4 files 
WINE TASKAR K GHAR FIRING 03.wmv 
WINE TASKAR K GHAR FIRING 02.wmv 
WINE TASKAR K GHAR FIRING 01.wmv 
WINE TASKAR K GHAR FIRING 04.wmv


एंकर -- अवैध शराब का कारोबार करने  वाले एक युवक पर जेल से फरार दो अपराधियो ने अपने साथी के साथ मिलकर शराब कारोबारी के घर पर चलाई गोलियां, परिवार के अन्य लोग गोली लगने से बाल बाल बचे, घर मे खड़ा एक बच्चा गोली लगने से मामूली रूप से घायल हो गया ,  वंही पुलिस मौके पर पहुंच  पुलिस ने  गोली के खोल  बरामद किये और कार्यवाही शुरू कर दी ।


वीओ -- यमुनानगर के जागधरी में श्री नगर कालोनी मे देर रात बाईक सावार 3 आपरधियो ने शराब का कारोबार करने वाले व्यक्ति पर गोलियां चला कर फरार हो गए, बताया जा रहा है कि जिस घर पर अपराधियों ने गोलियां चलाई वो घर अवैध रूप से शराब बेचने का काम करने वाले रिषी का है। कुछ दिनो पहले पवन राठी और सतीश राठी ने रिषि को अगवाह करके उस से पैसो कि मांग कि थी,  और रिशी का शराब का काम अच्छा चलते देख आपराधियो ने उसे से एक लाख रूपए महीने देने की मांग करने लगे , लेकिन जब बदमाशो को पैसे नही मिले तो उन्हे रिषि को पहले मोबाईल पर मैसेज किया और फिर फोन पर एक लाख रूपये महीने कि मांग करने लगे। 

वीओ ----  देर रात  बदमाशों ने रिषि के घर पहुच  वहां पर दो रांउड फायर किये, एक गोली छत से टकराकर 12 साल के बच्चे की टांग पर लगने से बच्चा मामूली रूप से  घायल हो गया , पुलिस का कहना है कि जैसा कि इनके घरवालो ने बताया कि पहले भी सतीश राठी ओर पवन राठी रिषि को उठाकर ले गये थे लेकिन हमारे पास इसकी कोई कंप्लेन नही आई थी, रिषि के खिलाफ जगाधरी थाने में 5- 6 मुकदमे दर्ज है और ये जो रिषि है गैर कानूनी तरीके से शराब बेचता है ,  सतीश राठी ओर पवन राठी जेल में सजा काट रहे हैं जो कि परोल पर आए हुए हैं ,पुलिस ने रिषि के पिता के बायान के आधार पर आपरधियो के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने गोली वाली जगह की बारीकी से जांच करके मौके से बुलेट के खोल बरामद किये है और आगे की जांच शुरू कर दी है ।

बाईट -- जाॅच अधिकारी राकेश राणा थाना जागधरी फ़ाइल न 03

वीओ ---  वंही जिस घर पर गोली चली उन्होंने ने बताया कि मेरा पति ठेके से शराब लेकर बेचता है, जिसमे हमारे घर का खर्च बड़ी मुश्किल से चलता है ,कुछ दिन पहले हमारे घर पर पवन राठी आया और कहने लगा कि आप मुझे एक लाख रुपए दे दो और तुम अपना काम करते रहो , हम तुम्हरा माल भी नही पकड़ेंगे,बस हमे 30 हजार रुपए महीना देते रहना , अभी कुछ समय पहले ये लोग मेरे बेटे को भी उठाकर ले गए थे तो मेरे बेटे से इन्होंने ने फोन करवा कर रुपये भी मांगे थे ,  फिर हमने इनको रुपये देकर अपना बेटा छुड़ाया था ।

बाईट --  सतोंष रानी शाराब बेचने वाले रिशी कि मां फ़ाइल न 04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.