यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गुप्ता पैलेस के नजदीक एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. अग्गिनकांड में फैक्ट्री में रखा फर्नीचर, फर्नीचर बनाने का सामान एवं मशीनरी जलकर राख हो गई. गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई. फैक्ट्री मालिक की कोठी भी इसी फैक्ट्री से सटी हुई है, जिसके चलते समय रास्ते परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
आग कितनी भीषण लगी थी, इसका अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए फायग ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार फैलती चली गई. फैक्ट्री मालिक पवन का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी. वह बाहर थे और उनकी पत्नी ने उन्हें फोन पर इसकी सूचना दी.
आग लगने की सूचना मिलने पर जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं, इलाके की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर लोगों को मौके से हटाने का कार्य किया. चौकी इंचार्ज गुरुदयाल ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने से फर्नीचर, मशीनरी जलकर राख हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है. अभी आग पूरी तरह बुझी नहीं है. फैक्ट्री जलने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Fire Incident in Panipat: पानीपत में टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब एक करोड़ का नुकसान