ETV Bharat / state

यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन जारी, हाईवे जाम की दी चेतावनी - यमुनानगर कृषि विधेयक खिलाफ प्रदर्शन

यमुनानगर में किसानों का कृषि विधेयक के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है. शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने किसानों को समर्थन दिया. किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रविवार को वो हाईवे जाम करेंगे.

farmers protest against Agriculture Bill in Yamunanagar
यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन जारी, हाईवे जाम की दी चेतावनी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:24 PM IST

यमुनानगर: कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों ने शनिवार को भी धरना प्रदर्शन किया. शनिवार को किसानों के धरने प्रदर्शन को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता का साथ मिला. साढ़ौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला और पूर्व स्पीकर कांग्रेस नेता अकरम खान किसानों को समर्थन देने पहुंचे.

कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे किसानों के साथ हैं. मौजूदा बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों ने एक भी दिन प्रदर्शन नहीं किया.

यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन जारी, हाईवे जाम की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है तब से किसान आए दिनों प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि उन्होंने 5 दिन का सांकेतिक धरना देकर सरकार को ये काले कानून वापस लेने का समय दिया था. लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. उनका कहना है कि अब वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हैं.

किसान नेताओं ने कहा कि रविवार को प्रदेशभर में नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे. इसी कड़ी में यमुनानगर में भी सहारनपुर, पंचकूला रोड पर थाना छप्पर के पास टोल टैक्स पर हाईवे जाम किया जाएगा. उनका कहना है कि वहां सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचेंगे. बता दें कि प्रदेशभर में किसान रविवार को रोड जाम करने जा रहे हैं. अब देखने होगा की इतने बड़े आंदोलन के बाद क्या सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: कृषि विधेयक: ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि मंत्री ने दिया किसानों के हर सवाल का जवाब

यमुनानगर: कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों ने शनिवार को भी धरना प्रदर्शन किया. शनिवार को किसानों के धरने प्रदर्शन को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई नेता का साथ मिला. साढ़ौरा से कांग्रेसी विधायक रेणु बाला और पूर्व स्पीकर कांग्रेस नेता अकरम खान किसानों को समर्थन देने पहुंचे.

कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि वे किसानों के साथ हैं. मौजूदा बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार किसानों पर लगातार अत्याचार कर रही है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों ने एक भी दिन प्रदर्शन नहीं किया.

यमुनानगर में किसानों का प्रदर्शन जारी, हाईवे जाम की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार आई है तब से किसान आए दिनों प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि उन्होंने 5 दिन का सांकेतिक धरना देकर सरकार को ये काले कानून वापस लेने का समय दिया था. लेकिन सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया. उनका कहना है कि अब वो बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हैं.

किसान नेताओं ने कहा कि रविवार को प्रदेशभर में नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे. इसी कड़ी में यमुनानगर में भी सहारनपुर, पंचकूला रोड पर थाना छप्पर के पास टोल टैक्स पर हाईवे जाम किया जाएगा. उनका कहना है कि वहां सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचेंगे. बता दें कि प्रदेशभर में किसान रविवार को रोड जाम करने जा रहे हैं. अब देखने होगा की इतने बड़े आंदोलन के बाद क्या सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान देती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: कृषि विधेयक: ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि मंत्री ने दिया किसानों के हर सवाल का जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.