यमुनानगर: केंद्र सरकार द्वारा संसद में कृषि अध्यादेश को पारित करने के बाद किसानों का गुस्सा बढ़ गया है. इसको लेकर किसानों ने आर पार की लड़ाई शुरू कर दी है. इस बिल के विरोध में आज किसानों ने भारत बंद बुलाया है. इस बंद का पंजाब और हरियाणा में ज्यादा असर देखा जा रहा है.
रादौर में भी किसानों ने स्टेट हाइवे पर चक्का जाम लगाया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक ये बिल वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा. बता दें कि, किसानों ने कृषि अध्यादेशों के विरोध में अपने आंदोलन को तेज कर दिया है. रादौर में किसानों ने जहां स्टेट हाइवे जाम कर दिया, तो वहीं जिला में रेलवे ट्रैक को भी बाधित कर दिया है.
रादौर में भारतीय किसान यूनियन मान गुट द्वारा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक इस हाइवे को जाम किये जाने का एलान किया गया है, वहीं शाम चार बजे के बाद किसान पीएम मोदी के पुतले का दहन कर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे. इस मौके पर भाकियू नेता ने कहा की अगर ये बिल इतने ही अच्छे होते तो बिहार से जो छोटे किसान है वे हरियाणा और पंजाब में मजदूरी करने पर मजबूर नहीं होते.
ये भी पढ़ें- भारत बंद: पंचकूला में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
किसानों ने ये भी कहा कि जो सरकार मंडी से बाहर फसल के अच्छे भाव की बात कर रही है तो हरियाणा और पंजाब से सबसे ज्यादा भाव किसी और राज्य में नहीं मिलता है. किसान नेता ने कहा की शाम चार बजे तक इस हाइवे को जाम कर धरना प्रदर्शन करेंगे, उसके बाद पीएम मोदी के पुतले का दहन कर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करेंगे.
किसानो के इस भारत बंद के आह्वान के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया और वाहन चालक जाम में न फंसे इसके लिए कई जगह पर नाके लगाकर वाहनों को डाइवर्ड किया जा रहा है.