यमुनानगर: गुरुवार को युवा किसानों ने इकट्ठे होकर जिले भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शव यात्रा निकाली और जिला सचिवालय पहुंचकर जिला उपायुक्त को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही जिला उपायुक्त के ऑफिस के सामने सड़क पर शव का दाह संस्कार किया.
युवा किसानों का कहना था कि आखिर क्यों सरकार मानने को तैयार नहीं है. अन्नदाता 22 दिन से कड़ाके की ठंड में सड़क पर पड़ा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री के पास उनके लिए वक्त नहीं है. जबकि उन्हें बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मिलने का समय मिल जाता है.
ये भी पढे़ं- कोरोना पीड़ित अनिल विज की तबीयत में सुधार, गुरुग्राम के मेदांता में जारी है इलाज
उनका कहना था कि आखिर क्यों अन्नदाता की इतनी दुर्गति की जा रही है. युवा किसानों ने कहा जब तक सरकार तीनों कृषि कानून वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.