यमुनानगर: जिले के शहजादवाला गांव में 11 महीने की एक बच्ची को एयर गन का छर्रा लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके चलते उसके पिता योगेश और अन्य परिजन उसे आनन-फानन में प्रताप नगर के अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यमुनानगर के सिविल अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन बच्ची की हालत और खराब हो गई जिसके बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाला एक 14 वर्षीय बच्चा गली में खेल रहा था और उस समय उसके पास एयर गन थी. अचानक उससे गोली चल गई जिसका छर्रा 11 महीने की मासूम प्रियांशु को जा लगा. बच्ची को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया और जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: विवादित जमीन को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, बीच-बचाव में पुलिस ने भी बरसाए ताबड़तोड़ डंडे
वहीं इस मामले की सचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू करी लेकिन बच्ची के परिजनों की तरफ से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि रतनगढ़ का रहने वाला नाबालिक सागर आठवीं कक्षा का छात्र है और इन दिनों स्कूल की छुट्टियां होने के चलते अपने मामा के घर आया हुआ था. जिस बच्ची को गोली लगी है ये सागर के ही मामा के परिवार की बच्ची है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: दोस्तों के साथ किराना स्टोर पर बैठे युवक को गोलियों से भूना, पूर्व सरपंच पर हत्या का आरोप
आपको बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले थाना छप्पर के गंधापुरा गांव में देसी कट्टे से खेल रहे 3 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं आज फिर यमुनानगर के ही प्रताप नगर क्षेत्र में एक बच्ची को एयर गन का छर्रा लगने का मामला सामने आया है जोकि काफी चिंताजनक है.