यमुनानगर: विजिलेंस की टीम ने यमुनानगर में बिजली विभाग के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (je taking bribe in yamunanagar) किया है. खबर है कि बिजली विभाग का जेई जयप्रकाश नाम के व्यक्ति को बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था. जिसकी शिकायत जयप्रकाश ने विजिलेंस को दी. सूचना मिलने पर विजिलेंस विभाग ने टीम का गठन किया और मौके से बिजली विभाग के जेई को 6 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया.
पीड़ित के मुताबिक जेई (je taking bribe in yamunanagar) ने उससे 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसमें पीड़ित ने जेई (electricity department yamunanagar) को 5 हजार रुपये दे दिए थे. इसके बाद भी जेई पीड़ित को धमकता रहा. जिसके बाद पीड़ित 6 हजार रुपये लेकर जेई को देने पहुंचा, लेकिन इससे पहले उसने विजिलेंस की टीम को सूचित कर दिया.
विजिलेंस की टीम ने पीड़ित को रिश्वत के पैसे लेकर जेई के पास भेजा. जैसे ही जेई ने रिश्वत ली तो विजिलेंस ने जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि करीब 3 साल से जयप्रकाश का बिजली कनेक्शन कटा हुआ है और सोलर लाइट से वो अपने घर की बिजली चला रहा है, लेकिन जेई सुरेश ने बिजली चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 15 हजार की रिश्वत मांगी.