यमुनानगर: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को नगर पालिका यमुनानगर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस अभियान का शुभारंभ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ यमुनानगर में झाडू लगाकर किया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि समय-समय पर अनेक समाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा बस्तियों में सफाई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन 2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर ये अभियान विशेष रूप से चलाया जाता है, ताकि लोग स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाकर अपने आसपास के वातावरण को साफ सुधारा रखने का संकल्प लें. वहीं गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी अपना बचाव कर सकें.
ये भी पढ़ें:-फतेहाबाद में विधायक दुड़ा राम ने स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता अभियान दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर से शुरू किया था. तभी से हर साल 2 अक्टूबर को विशेष रूप से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. रादौर में भी ये कार्यक्रम 2 से 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.