यमुनानगर: कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए हर कोई एकजुट है. धार्मिक और सामाजिक संगठन भी मदद के लिए आगे आ रहे है. यमुनानगर जिले की विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग कुल 14 लाख रुपये के चेक हरियाणा के कैबिनेट मंत्री को कोरोना रिलीफ फंड के लिए दिए.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सब एकजुट है. जिस प्रकार से सामाजिक और धार्मिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे है, वो सराहनीय है. वहीं कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने तबलीगी जमात पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
तबलीगी जमात पर शिक्षा मंत्री का बयान
वहीं तबलीगी जमात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मानव बम से भी ज्यादा खतरनाक हैं. मानव बम तो दो चार दस तक मार कर सकता है लेकिन इससे हजारों तक पहुंचा सकता है. ये लोग समाज में जहां-जहां जाएंगे. वहां तक ये वायरस जाएगा और लोगों को नुकसान पहुंचाएगा. भारत में कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना काम कर लोगों को गुमराह कर समाज के तानेबाने को खराब कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 107 विदेशी समेत 1277 कोरोना संदिग्ध जमाती, कई पर FIR दर्ज और पासपोर्ट जब्त