यमुनानगर: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला यमुनानगर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी सरकार को जमकर कटघरे में खड़ा किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने अपराध को नहीं छिपा पा रही है. इतना ही नहीं उन्होंने जनता से अपील की है कि विधानसभा चुनाव में 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी सरकार को यमुनापार करा दें.
- ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में NRC पर सियासी जंग, हुड्डा ने किया समर्थन तो दुष्यंत के विरोधी सुर
बीजेपी सरकार के सिर चढ़कर बोल रहा घमंड
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंच से एक ब्राम्हण नेता का गर्दन काटने को कह दिया इससे ये साबित होता है कि कहीं न कहीं ओवर कॉन्फिडेंस और घमंड बीजेपी सरकार के सिर चढ़कर बोल रहा है.
बीजेपी सरकार ने बच्चों की जेब से लूटे करोड़ों रुपए
दुष्यंत चौटाला ने अर्थव्वस्था पर बोलते हुए कहा कि जो लोग देश की अर्थव्यवस्था का मजाक बना रहे है, वो लोग इस देश के हित में नहीं है. जो लोग अपने आप को ईमानदार कहते थे कहीं ना कहीं उन लोगों की ईमानदारी की पोल भी खुल गई. जिस तरह से प्रदेश के अंदर नायब तहसीलदार का पेपर ढाई ढाई लाख रुपए में बिका, ज्यूडिशियल का पेपर 1-1 करोड़ रुपए में बिका, 700 ऐसी भर्तियां थी जिसको इस सरकार ने निकालने के बाद कैंसिल किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने करोड़ों रुपए बच्चों की जेब से लूटने का काम किया.