ETV Bharat / state

यमुनानगर में अवैध रूप से चल रही करीब 80 फैक्ट्रियों को डीटीपी का नोटिस - Yamunanagar Industrial Area CLU

यमुनानगर में औद्योगिक क्षेत्र के बाहर बिना सीएलयू के चल रही फैक्ट्रियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग ने शिकंजा कस दिया है. ऐसी करीब 80 फैक्ट्रियां चिन्हित की गई हैं और इन सभी को विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

DTP notice to 80 illegal factories running in Yamunanagar
DTP notice to 80 illegal factories running in Yamunanagar
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:32 PM IST

यमुनानगर: जिले का करीब 50 फीसदी क्षेत्र कंट्रोल एरिया में आता है और रीमेनिंग कंट्रोल एरिया में बहुत सी ऐसी इंडस्ट्रीज लगी हुई हैं जो सरकार से बिना चेंज ऑफ लैंड यूज लिए ही चल रही हैं. जिसके चलते हाल ही में जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से इसका सर्वे करवाया गया.

जिला नगर योजनाकार ने बताया कि सर्वे के दौरान करीब 80 ऐसी फैक्ट्रियां मिली हैं जो बिना सीएलयू के चल रही हैं. इन सभी फैक्ट्रियों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है, ताकि उन लोगों को जागरूक किया जा सके और साथ ही साथ सरकार को जो घाटा पहुंचाया जा रहा है उसपर भी लगाम कसी जा सके. उन्होंने कहा कि परमिशन लेने के बाद फैक्ट्री मालिकों को जो फायदा पहुंचता है वो भी उनको मिल पाएगा.

अवैध रूप से चल रही करीब 80 फैक्ट्रियों को डीटीपी का नोटिस, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- इंद्री में चला DTP का 'पीला पंजा', साढ़े 3 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी को गिराया गया

आपको बता दें कि वैसे तो फैक्ट्रियों के लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र बना रखे हैं. इसके लिए यमुनानगर में बस स्टैंड के पास और मानकपुर में औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया है. इसके बावजूद निगम क्षेत्र के बाहर जिले में चारों तरफ से काफी फैक्ट्रियां लगी हुई हैं.

इनमें छछरौली रोड, बिलासपुर रोड, रादौर रोड, सहारनपुर रोड, बुड़िया रोड समेत कई जगहों पर है कुछ सालों में सैकड़ों की संख्या में नई फैक्ट्रियां लगी हैं. फैक्ट्रियां लगाने से पहले जिला नगर योजनाकार से सीएलयू लेना होता है, लेकिन अधिकतर फैक्ट्री बिना सीएलयू के ही चल रही हैं. ये बता दें, जिला नगर योजनाकार ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द ही इन लोगों ने दस्तावेज पूरे नहीं किए तो इनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं- एक्शन में कैथल डीटीपी, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

यमुनानगर: जिले का करीब 50 फीसदी क्षेत्र कंट्रोल एरिया में आता है और रीमेनिंग कंट्रोल एरिया में बहुत सी ऐसी इंडस्ट्रीज लगी हुई हैं जो सरकार से बिना चेंज ऑफ लैंड यूज लिए ही चल रही हैं. जिसके चलते हाल ही में जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से इसका सर्वे करवाया गया.

जिला नगर योजनाकार ने बताया कि सर्वे के दौरान करीब 80 ऐसी फैक्ट्रियां मिली हैं जो बिना सीएलयू के चल रही हैं. इन सभी फैक्ट्रियों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है, ताकि उन लोगों को जागरूक किया जा सके और साथ ही साथ सरकार को जो घाटा पहुंचाया जा रहा है उसपर भी लगाम कसी जा सके. उन्होंने कहा कि परमिशन लेने के बाद फैक्ट्री मालिकों को जो फायदा पहुंचता है वो भी उनको मिल पाएगा.

अवैध रूप से चल रही करीब 80 फैक्ट्रियों को डीटीपी का नोटिस, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- इंद्री में चला DTP का 'पीला पंजा', साढ़े 3 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी को गिराया गया

आपको बता दें कि वैसे तो फैक्ट्रियों के लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र बना रखे हैं. इसके लिए यमुनानगर में बस स्टैंड के पास और मानकपुर में औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया है. इसके बावजूद निगम क्षेत्र के बाहर जिले में चारों तरफ से काफी फैक्ट्रियां लगी हुई हैं.

इनमें छछरौली रोड, बिलासपुर रोड, रादौर रोड, सहारनपुर रोड, बुड़िया रोड समेत कई जगहों पर है कुछ सालों में सैकड़ों की संख्या में नई फैक्ट्रियां लगी हैं. फैक्ट्रियां लगाने से पहले जिला नगर योजनाकार से सीएलयू लेना होता है, लेकिन अधिकतर फैक्ट्री बिना सीएलयू के ही चल रही हैं. ये बता दें, जिला नगर योजनाकार ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द ही इन लोगों ने दस्तावेज पूरे नहीं किए तो इनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं- एक्शन में कैथल डीटीपी, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.