यमुनानगर: जिले का करीब 50 फीसदी क्षेत्र कंट्रोल एरिया में आता है और रीमेनिंग कंट्रोल एरिया में बहुत सी ऐसी इंडस्ट्रीज लगी हुई हैं जो सरकार से बिना चेंज ऑफ लैंड यूज लिए ही चल रही हैं. जिसके चलते हाल ही में जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से इसका सर्वे करवाया गया.
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि सर्वे के दौरान करीब 80 ऐसी फैक्ट्रियां मिली हैं जो बिना सीएलयू के चल रही हैं. इन सभी फैक्ट्रियों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है, ताकि उन लोगों को जागरूक किया जा सके और साथ ही साथ सरकार को जो घाटा पहुंचाया जा रहा है उसपर भी लगाम कसी जा सके. उन्होंने कहा कि परमिशन लेने के बाद फैक्ट्री मालिकों को जो फायदा पहुंचता है वो भी उनको मिल पाएगा.
ये भी पढे़ं- इंद्री में चला DTP का 'पीला पंजा', साढ़े 3 एकड़ में कटी अवैध कॉलोनी को गिराया गया
आपको बता दें कि वैसे तो फैक्ट्रियों के लिए सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र बना रखे हैं. इसके लिए यमुनानगर में बस स्टैंड के पास और मानकपुर में औद्योगिक क्षेत्र बनाया गया है. इसके बावजूद निगम क्षेत्र के बाहर जिले में चारों तरफ से काफी फैक्ट्रियां लगी हुई हैं.
इनमें छछरौली रोड, बिलासपुर रोड, रादौर रोड, सहारनपुर रोड, बुड़िया रोड समेत कई जगहों पर है कुछ सालों में सैकड़ों की संख्या में नई फैक्ट्रियां लगी हैं. फैक्ट्रियां लगाने से पहले जिला नगर योजनाकार से सीएलयू लेना होता है, लेकिन अधिकतर फैक्ट्री बिना सीएलयू के ही चल रही हैं. ये बता दें, जिला नगर योजनाकार ने साफ कर दिया है कि अगर जल्द ही इन लोगों ने दस्तावेज पूरे नहीं किए तो इनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- एक्शन में कैथल डीटीपी, अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा