यमुनानगर: प्रदेश में नशा तस्करी जोर पकड़ने लगी है. सीमांत क्षेत्रों से लगातार हरियाणा में नशा पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश की पुलिस भी हरकत में है. गुरुवार को सीआईए-टू की टीम ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है.
बताया जा रहा है कि सीआईए टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के अनुसार गढ़ी रोड हमीदा में एक शख्स नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राम कुमार महरूफ अली, जसवीर सिंह अमित के टीम का गठन किया. टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार के सामने पकड़े गए आरोपी की तलाशी ली. पुलिस ने आरोपी के पास 8 किलो 544 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी की पहचान हमीदा निवासी कुलदीप सिंह उर्फ बबलू के नाम से हुई है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़िए: गांधी जयंती स्पेशल: चंडीगढ़ के कलाकार ने नमक से बनाया बापू का 25 फुट लंबा पोट्रेट