यमुनानगर: जिले के सिविल हॉस्पिटल में बुधवार को एक डॉक्टर पर मरीज से मारपीट करने के आरोप लगे हैं. इस बात को लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया. मरीज के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. दरअसल, बुधवार को जिला यमुनानगर के सिविल हॉस्पिटल में उस समय परिजनों ने हंगामा कर दिया जब हॉस्पिटल के एक फिजिशियन डॉक्टर नीतीश ने एक मरीज के साथ बिना किसी बातचीत के हाथापाई करनी शुरू कर दी.
मरीज परिजनों ने कहा कि डॉक्टर ने उनके मरीज के साथ मारपीट की. हम मजबूरी में यहां पर आए हैं और जिस तरह से डॉक्टर नीतीश मरीजों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है उस तरह से यह साबित होता है कि यहां पर मरीजों की किस तरह देखभाल की जाती है. इलाज के नाम पर मरीजों को धमकाया जाता है. मरीज की पत्नी ने कहा कि जब डॉक्टर का हाथों से मन नहीं भरा तो उसने पहले तो एक गरीब बुजुर्ग मरीज के सिर पर मारा. उसके बाद उसके पति के ऊपर जूते से हमला किया जबकि उसके पति की उस समय हालत बीमारी के कारण बहुत खराब थी.
उन्होंने कहा कि मरीज द्वारा अपनी समस्या बताने पर डॉक्टर नीतीश ने ऐसा किया. दवाई देने के बजाय उसने हाथापाई शुरू कर दी. मरीज के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि डॉक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. हालांकि सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया बात को निपटाने की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Panchkula Crime News: दो गुटों के झगड़े में बीच बचाव कर रहे चौकी इंचार्ज पर तलवार से हमला
वहीं सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही सभी डॉक्टर्स को बुलाया गया और पूरे मामले की जानकारी ली गयी. उन्होंने परिजनों को भी बुलाकर उनकी बात सुनी और उन्हें लिखित में शिकायत देने की बात कही. साथी उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP