यमुनानगरः दिवाली की रात पुराना हमीदा में दो समुदाय के बीच झगड़ा हो गया. नौबत पथराव तक पहुंच गई. पत्थरबाजी की सारी वारदाता पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा मोर्चा संभाला.
पत्थरबाजी भी हुई शुरू
दीवाली की रात पुराना हमीदा के आत्मपुरी कॉलोनी में बच्चों के पटाखे बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते आपस में पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ेंः अंबाला छावनी: रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग, रेलवे को हुआ पांच लाख का नुकसान
पुलिस ने मामला कराया शांत
बताया जा रहा है कि झगड़ा बच्चों को पटाखे जलाने से रोकने पर हुआ, लेकिन बच्चे फिर भी पटाखे चलाते रहे. विरोध में बहस से बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तो भी लोग पथराव कर रहे थे. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दोनों पक्षों के बीच सुलह
एसएचओर प्रमोद वालिया ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया गया. उन्होंने बताया कि हमीदा चौकी इंचार्ज ने उन्हें पूरा मामला बताया. जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे के घर के सामने पटाखे जला रहे थे और इसके साथ ही पत्थरबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को दोनों पक्ष पुलिस थाने आए और दोनों के बीच सुलह हो गई.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उठाया किसानों का मुद्दा, सुरजेवाला ने किया ट्वीट तो हुड्डा ने किए तीखे प्रहार