यमुनानगर: रादौर में आज अचानक कोहरे ने दस्तक दे दी और दस्तक भी ऐसी की लोगों को वाहनों की लाइटें जलाकर ही घरों से बाहर अपने काम पर जाना पड़ा. इस कोहरा का सबसे ज्यादा असर उन बच्चों पर देखने को मिला जो सुबह-सुबह स्कूल जाते हैं, क्योंकि घने कोहरे से बच्चों को भी काफी दिक्कतें हुई.
रादौर में ना के बराबर है विजिबिलिटी
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार आज बूंदाबांदी की संभावना थी, लेकिन जैसा कोहरा आज सुबह पड़ा है उससे तो ये भी अनुमान लग रहा है कि शायद आज सुर्य देव के दर्शन भी न हों. फिलहाल इस कोहरे की वजह से ठंड भी बढ़ गई है. ये भी बता दें कि आज कोहरे के कारन विजिबिलिटी ना के बराबर है और सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइटें जलाने के बाद भी रेंग रेंग कर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में छाई धुंध, जीरो विजिबिलिटी से सड़क पर रेंग रही गाड़ियां
गौरतलब है कि इस समय पूरे उत्तर भारत में ठंड ने कोहराम मचा रखा है. ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. उत्तरी और पश्चिमी हरियाणा में हल्की बारिश के बाद शीत लहर से राहत मिल सकती है, हालांकि 22 जनवरी के बाद धुंध राह में बाधक बन सकती है.