यमुनानगर: शुक्रवार देर रात एक लेबर ठेकेदार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल लेकर आए. बदमाशों ने लेबर ठेकेदार के सिर पर वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने बताया की हमलावर को उसका भाई पहचानता है.
लेबर नहीं देने पर किया जानलेवा हमला
लेबर ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति लेबर के लिए कई दिनों से उसके पास आ रहा था, लेकिन वह नहीं जा रहा था. जिसके बाद रंजिशन हमलावर ने उस लेबर ठेकेदार पर हमला कर घायल कर दिया. उसने बताया कि हमलावर को वह नहीं पहचान रहा है लेकिन उसका भाई उसे पहचानता है. उन्होंने बताया कि उनके साथ लूट की घटना नहीं हुई है. हमलावर लेबर के लिए उनके पास आ रहा था. लेकिन जब उन्होंने लेबर देने से इंकार कर दिया तो उसने ठेकेदार पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
इसे भी देखें: पानीपत: घर में घुसकर 15 हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
वहीं मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर पीड़ित के परिजनों से बात की. उन्होंने बताया कि हमलावर कई दिन से उनके पास लेबर के लिए आ रहा था. उन्होंने बताया कि हमलावर को कई दिनों से एक लेबर के लिए हमारे पास आ रहा था कि मेरे साथ चलो. जब उन्होंने मना कर दिया तो रंजिशन उस व्यक्ति ने लेबर ठेकेदार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात और हमलावर की पहचान की जा रही है. जैसे ही हमें पहचान हो जाती है. हम हमलावर पर कार्रवाई करेंगे.