यमुनानगर: पश्चिमी यमुना नहर में आए दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जहां कुछ ही दिन पहले हमीदा हेड के पास दो बच्चों की डूबने से मौत हुई थी तो वहीं पिछले 4 दिन से लापता तीर्थनगर टपरी निवासी सुमित पाल नामक युवक का शव भी पश्चिमी यमुना नहर से बरामद हुआ है. परिजनों का कहना है कि 10 जून की दोपहर को 24 वर्षीय सुमित घर से निकला था. रात 9 बजे उसके भाई ने उसे फोन किया जिस पर उसने जल्द घर आने की बात कही.
चार दिन से था लाापता
उसके बाद उसके परिजन उससे संपर्क करने की लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन उसका फोन बंद आया. जिसके चलते अगले दिन परिजन पुलिस के पास पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शिकायत देने के बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी. वहीं आज धोड़ंग गांव के पास यमुना नदी में पेड़ों के सहारे उसका शव लटका मिला.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़: वाटर टैंक में नहाने गए थे तीन दोस्त, एक की डूबने से मौत
शव देखने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और सुमित पाल के परिजनों को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने उसकी शिनाख्त की. प्राथमिक दृष्टि से पुलिस का कहना है कि सुमित ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की होगी. फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है.
बता दें कि यमुनानगर की पश्चिमी यमुना नहर को खूनी नहर कहा जाने लगा है क्योंकि आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं. कुछ महीने पहले इसी नहर में एक कार डूबने का भी मामला सामने आया था. जिसमें चालक की अंदर ही फंसने से मौत हो गई थी. वहीं इसके अलावा भी हाल ही में यहां कई लोग डूब चुके हैं.
ये भी पढे़ं- प्रेम प्रसंग का मामला: पलवल में लड़की के परिजनों ने लड़के को नहर में फेंका