ETV Bharat / state

रादौर: नगली घाट पर राहगीरों से हो रही थी अवैध वसूली, सीएम फ़्लाइंग टीम ने मारी रेड - cm flying team conduct a raid at radaur

सीएम फ्लाईंग की टीम ने रादौर से तीन लोगों को राहगीरों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

cm flying team conduct a raid at radaur
नगली घाट पर राहगीरों से हो रही थी अवैध वसूली
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 12:52 PM IST

रादौर: सीएम फ्लाईंग की टीम ने यमुना नदी के नगली घाट पर तीन लोगों को राहगीरों से अवैध वसूली करते रंगें हाथों पकड़ा. नगली घाट पर ठेकेदार को निर्धारित दामों पर वाहनों की आवाजाही को लेकर तय रेट लिये जाने के लिए अधिकृत किया गया था. लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते पकड़े गये.

सीएम फ्लाईंग की टीम ने पकड़े गए तीनों लोगों को जठलाना पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने टीम की शिकायत पर पकड़े गये लोगोंं के खिलाफ धारा 407, 420 व 120बी के तहत जालसाजी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पकड़े गये लोगों से 1900 रूपये व रसीद बुक कब्जे में ली है.

सीएम फ्लाईंग की टीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि यमुना नदी के नगली घाट पर ठेकेदार सतीश कुमार निवासी कलसौरा, थाना इंद्री, जिला करनाल लोगोंं से अवैध वसूली कर रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम ने देखा कि ठेकेदार के तीन कर्मचारी यमुना नदी के गुजरने वाले वाहन चालकों से अधिक वसूली कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 7 महीने बाद सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, योग के बहाने छात्रा से करवाते थे गंदा काम

पूछने पर पता चला कि उन्हे ठेकेदार सतीश कुमार निवासी कलसौरा द्वारा नौकरी पर रखा गया है. उनके कहने पर ही बाइक चालक से 50 रूपये, कार चालक से 100 रूपये व छोटा हाथी वाहन से 200 रुपये वसूलने के बारे में कहा गया है. वहीं ठेकेदार की ओर से उन्हें एक रसीद बुक छपवाकर दी गई है. जिसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम ने सूचना देकर बीडीपीओ रादौर कंवरभान नरवाल को मौके पर बुलाया.

बीडीपीओ ने जांच के बाद पाया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है और ठेकेदार ने वाहन चालकों से ज्यादा पैसे वसूले हैं. उन्होने बताया कि खाली बाईक को ले जाने पर 5 रुपये, किश्ती में लदी हुई 10 रूपये व कार से 10,15 व 20 रुपये ले सकते है. जबकि ठेकेदार वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करता पकड़ा गया.

12 जून 2020 को आवाजाही के लिए ठेकेदार सतीश कुमार को ठेका दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने घाट पर अवैध वसूली करवाकर सरकार को अनुचित हानि पहुंचाकर अपने आपको लाभ पहुंचाया. जिस पर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- 23 फरवरी को टोहाना विधायक और सांसद सुनीता दुग्गल का विरोध करेंगे किसान

रादौर: सीएम फ्लाईंग की टीम ने यमुना नदी के नगली घाट पर तीन लोगों को राहगीरों से अवैध वसूली करते रंगें हाथों पकड़ा. नगली घाट पर ठेकेदार को निर्धारित दामों पर वाहनों की आवाजाही को लेकर तय रेट लिये जाने के लिए अधिकृत किया गया था. लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते पकड़े गये.

सीएम फ्लाईंग की टीम ने पकड़े गए तीनों लोगों को जठलाना पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने टीम की शिकायत पर पकड़े गये लोगोंं के खिलाफ धारा 407, 420 व 120बी के तहत जालसाजी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पकड़े गये लोगों से 1900 रूपये व रसीद बुक कब्जे में ली है.

सीएम फ्लाईंग की टीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि यमुना नदी के नगली घाट पर ठेकेदार सतीश कुमार निवासी कलसौरा, थाना इंद्री, जिला करनाल लोगोंं से अवैध वसूली कर रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम ने देखा कि ठेकेदार के तीन कर्मचारी यमुना नदी के गुजरने वाले वाहन चालकों से अधिक वसूली कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: 7 महीने बाद सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, योग के बहाने छात्रा से करवाते थे गंदा काम

पूछने पर पता चला कि उन्हे ठेकेदार सतीश कुमार निवासी कलसौरा द्वारा नौकरी पर रखा गया है. उनके कहने पर ही बाइक चालक से 50 रूपये, कार चालक से 100 रूपये व छोटा हाथी वाहन से 200 रुपये वसूलने के बारे में कहा गया है. वहीं ठेकेदार की ओर से उन्हें एक रसीद बुक छपवाकर दी गई है. जिसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम ने सूचना देकर बीडीपीओ रादौर कंवरभान नरवाल को मौके पर बुलाया.

बीडीपीओ ने जांच के बाद पाया कि नियमों का उल्लंघन हुआ है और ठेकेदार ने वाहन चालकों से ज्यादा पैसे वसूले हैं. उन्होने बताया कि खाली बाईक को ले जाने पर 5 रुपये, किश्ती में लदी हुई 10 रूपये व कार से 10,15 व 20 रुपये ले सकते है. जबकि ठेकेदार वाहन चालकों से अवैध रूप से वसूली करता पकड़ा गया.

12 जून 2020 को आवाजाही के लिए ठेकेदार सतीश कुमार को ठेका दिया गया था, लेकिन ठेकेदार ने घाट पर अवैध वसूली करवाकर सरकार को अनुचित हानि पहुंचाकर अपने आपको लाभ पहुंचाया. जिस पर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- 23 फरवरी को टोहाना विधायक और सांसद सुनीता दुग्गल का विरोध करेंगे किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.