यमुनानगर: कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है. भारत में लॉक डाउन लगाना पड़ा. नौकरी पेशा करने वालों के लिए ये वक्त सबसे बुरा साबित हो रहा है. भारत में भी गरीब तबका अभाव में जीने को मजबूर हैं. वहीं भारी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों मानवता का फर्ज निभाते हुए कमजोर और जरूरत मंदों की मदद कर रहे हैं, यमुनानगर की प्रिया अरोड़ा भी इन्ही कुछ कर्मवीरों में से एक हैं.
यमुनानगर की शांति फाउंडेशन के फाउंडर प्रिया अरोड़ा खुद ही माल वाहक (छोटा हाथी) चला कर गरीबों को खाना बांटने जाती है. इस काम के लिए लोग भी उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. प्रिया अरोड़ा एलएलबी की छात्रा हैं. प्रिया ने बताया कि वह जरूरतमंदों को भोजन बांट रही हैं. इसके साथ-साथ पानी की सेवा भी दी जाती है.
प्रिय ने बताया कि उनकी संस्था का नाम शांति फाउंडेशन है और वह रोटी बैंक भी चलाती हैं. जिसमें शादी-ब्याह और जो अन्य समारोह में जो भोजन बच जाता है, वह लोगों के घरों से इकट्ठा करते हैं और उसके बाद गरीब और जरूरतमंद परिवारों में बांटते हैं.
प्रिया खुद ही माल वाहक वाहन (छोटा हाथी) चला कर ये कार्य करती हैं. प्रिया का कहना है कि उन्हें ये प्रेरणा अपनी दादी से मिली. उनका कहना है कि उनकी दादी चाहती थी कि हमारे घर का कोई भी बच्चा ऐसा हो जो समाज के लिए कुछ करें. वह 24 घंटे जरूरतमंदों के लिए तैयार रहती है. प्रिया अपनी एनजीओ में इकलौती लड़की है जबकि बाकी साथ काम करने वाले सभी लड़के ही हैं. वो प्राइवेट यूनिवर्सिटी से ही अपनी पढ़ाई कर रही हैं.
ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत