यमुनानगर: जिले में इन दिनों सड़कों पर सांड़ों का कहर देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि सांड़ राह चलते लोगों पर हमला कर घायल कर देते हैं. यमुनानगर में साड़ों द्वारा हमला करने की दो वीडियों सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति सुबह के समय सैर पर जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया.
वीडियों मे आप देख सकते है कि किस तरह एक व्यक्ति दीवार के पास खड़ा होता है और उस पर साड़ द्वारा हमला कर दिया जाता है. वहीं दूसरी तस्वीर दिल दहला देने वाली है. जहां एक सांड़ एक व्यक्ति पर हमला कर उसे बार- बार सिंग मार रहा है और व्यक्ति उससे बचने का प्रयास कर रहा है. बताया जा रहा है कि साड़ के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाता है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि यमुनानगर प्रशासन द्वारा सड़कों को आवारा पशु मुक्त बनाने का दावा करते हैं. लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन के दावे फैल होते दिखाई दे रहे हैं. अब देखना होगा कि इन तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है.
ये भी पढ़ें: अंबाला मंडी में बदइंतजामी! ई-खरीद पोर्टल नहीं चलने से गेट पास के लिए लाइन में खड़े किसान