ETV Bharat / state

मंत्री कोरोना को लेकर हुए लापरवाह, डोर टू डोर अभियान में उड़ी नियमों की धज्जियां ! - mask rule violation bjp campaign haryana

हरियाणा बीजेपी ने मोदी सरकार की दूसरी पारी की पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में जन संपर्क अभियान चलाया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. यमुनानगर में इस अभियान की बागडोर संभाली प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के नियमों की अनदेखी भी की गई.

bjp campaign yamunanagar
bjp campaign yamunanagar
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:38 PM IST

यमुनानगर: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इसी को लेकर देश भर में मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताने के लिए बीजेपी ने एक अभियान चलाया. हरियाणा में भी बीजेपी द्वारा आज से इस अभियान की शुरुआत की गई. कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी स्थित अपने निवास से डोर टू डोर जाकर केंद्र की एक साल की उपलब्धियों के पत्र बांटे. वहीं इस दौरान कई लोग बिना मास्क के नजर आए और इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की गई.

बीजेपी का डोर टू डोर अभियान शुरू

बता दें कि, हरियाणा में 20 लाख लोगों से डोर टू डोर संपर्क करने का टारगेट रखा गया है. इस अभियान के बारे में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि मोदी सरकार पार्ट-2 का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस एक साल में सरकार की क्या प्रक्रिया रही और सरकार ने क्या उपलब्धियां प्राप्त की, इस सबके बारे में बताने के लिए हमने एक पत्र तैयार किया. इस समय ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं चल सकते हैं इसलिए हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो तीन लोग डोर टू डोर जाकर इन उपलब्धियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं.

बीजेपी सरकार के मंत्री कोरोना को लेकर हुए लापरवाह, डोर टू डोर अभियान में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शनिवार को मिले 355 नए कोरोना संक्रमित, अब एक्टिव केस 2648

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा में 20 लाख परिवारों से संपर्क करने का टारगेट रखा गया है. पूरे देश में आज ये अभियान शुरू हुआ है. इस पत्र में धारा-370 हटाने की बात है, नागरिकता संशोधन की बात है, राम मंदिर की बात है, करतारपुर कॉरिडोर की बात है, आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, बैंकों का विलय आदि के अलावा और भी ऐसे बहुत से कामों की जिनकी जानकारी दी है जो सरकार ने किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी जनता के नाम लिखी है, उसका भी इसमें जिक्र है.

बिना मास्क के दिखे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के इस डोर टू डोर अभियान के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों की अवहेलना की गई. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के नजर आए. वहीं जिन लोगों के घर शिक्षा मंत्री गए उनमें से भी ज्यादातर बिना मास्क के ही दिखे. एक तरफ देश और प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं डोर टू डोर अभियान चलाकर और नियमों को तोड़कर खुद सरकार के मंत्री ही कोरोना के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं. ऐसे में कोरोना किस प्रकार खत्म होगा ये तो अब लगता है जैसे रामभरोसे है.

यमुनानगर: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इसी को लेकर देश भर में मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताने के लिए बीजेपी ने एक अभियान चलाया. हरियाणा में भी बीजेपी द्वारा आज से इस अभियान की शुरुआत की गई. कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी स्थित अपने निवास से डोर टू डोर जाकर केंद्र की एक साल की उपलब्धियों के पत्र बांटे. वहीं इस दौरान कई लोग बिना मास्क के नजर आए और इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की गई.

बीजेपी का डोर टू डोर अभियान शुरू

बता दें कि, हरियाणा में 20 लाख लोगों से डोर टू डोर संपर्क करने का टारगेट रखा गया है. इस अभियान के बारे में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि मोदी सरकार पार्ट-2 का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद इस एक साल में सरकार की क्या प्रक्रिया रही और सरकार ने क्या उपलब्धियां प्राप्त की, इस सबके बारे में बताने के लिए हमने एक पत्र तैयार किया. इस समय ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं चल सकते हैं इसलिए हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो तीन लोग डोर टू डोर जाकर इन उपलब्धियों के बारे में लोगों को बता रहे हैं.

बीजेपी सरकार के मंत्री कोरोना को लेकर हुए लापरवाह, डोर टू डोर अभियान में जमकर उड़ी नियमों की धज्जियां.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शनिवार को मिले 355 नए कोरोना संक्रमित, अब एक्टिव केस 2648

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा में 20 लाख परिवारों से संपर्क करने का टारगेट रखा गया है. पूरे देश में आज ये अभियान शुरू हुआ है. इस पत्र में धारा-370 हटाने की बात है, नागरिकता संशोधन की बात है, राम मंदिर की बात है, करतारपुर कॉरिडोर की बात है, आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, बैंकों का विलय आदि के अलावा और भी ऐसे बहुत से कामों की जिनकी जानकारी दी है जो सरकार ने किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चिट्ठी जनता के नाम लिखी है, उसका भी इसमें जिक्र है.

बिना मास्क के दिखे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के इस डोर टू डोर अभियान के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों की अवहेलना की गई. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के नजर आए. वहीं जिन लोगों के घर शिक्षा मंत्री गए उनमें से भी ज्यादातर बिना मास्क के ही दिखे. एक तरफ देश और प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं डोर टू डोर अभियान चलाकर और नियमों को तोड़कर खुद सरकार के मंत्री ही कोरोना के प्रति लापरवाही दिखा रहे हैं. ऐसे में कोरोना किस प्रकार खत्म होगा ये तो अब लगता है जैसे रामभरोसे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.